अब क्रिकेट, खो-खो व कबड्डी के लिए भी बनेंगे मैदान

मनरेगा से बन रहे खेल मैदानों में बदलाव का पत्र राज्य के सभी डीएम व डीडीसी को भेजा गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 1:44 AM

मनरेगा से बन रहे खेल मैदानों में बदलाव का पत्र राज्य के सभी डीएम व डीडीसी को भेजा गया संवाददाता, पटना मनरेगा से अब बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट की जगह क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, ऊंची व लंबी कूद के लिए भी मैदान बनाये जा सकेंगे. जरूरत के अनुसार जिलों में डीडीसी तय करेंगे कि किस खेल के लिए मैदान बनाना जरूरी है. स्थानीय खिलाड़ियों व उस क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से इस पर निर्णय होगा. बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट जहां बन गये हैं, या बन रहे हैं, उसमें अब कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. अगर, नये सिरे से बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट बनाना होगा, तो उसे मैदान के एक किनारे में ही बनाया जायेगा ताकि उस मैदान का दूसरे उपयोग दूसरे खेलों और कार्यों के लिए किया जा सके. इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने राज्य के सभी डीएम और डीडीसी को पत्र लिखा है. परिवर्तित मापदंड के अनुसार खेल मैदानों के निर्माण का निर्देश दिया गया है. बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और रनिंग ट्रैक बनाना था अनिवार्य : बता दें कि पूर्व में मनरेगा से बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और रनिंग ट्रैक अनिवार्य रूप से बनाया जाना है. इन चारों के अलावा ही किसी दूसरे खेल के लिए मैदान बनाये जाने थे. बास्केटबॉल मैदान बनाने के बाद ग्राउंड किसी दूसरे खेल व कार्यों के लिए उपयोगी नहीं हो पा रहा था, इसकी लगातार पंचायतों से शिकायतें आ रही थीं. इसे लेकर पूर्व से निर्धारित कार्य योजना में ग्रामीण विकास विभाग ने बदलाव किया है. ढलाई की जगह मिट्टी का बनेगा बैडमिंटन कोर्ट : ढलाई की जगह बैडमिंटन कोर्ट को मिट्टी का बनाने का निर्देश दिया है. जहां कार्य पूर्ण हो गया है या चल रहा है, उनको छोड़कर शेष में मिट्टी का कोर्ट बनाया जायेगा. सचिव ने इसी वित्तीय वर्ष में योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. योजनाओं की मॉनीटरिंग करने का भी निर्देश डीएम और डीडीसी को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है