एकेयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट की अधिसूचना जारी, 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन

: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट-2026) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

By DURGESH KUMAR | January 11, 2026 10:21 PM

कुल 105 सीटों पर होगा नामांकन, पांच फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा पटना: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट-2026) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. यह परीक्षा सोशल साइंस, मैनेजमेंट और एजुकेशन विषयों में पीएचडी में नामांकन के लिए आयोजित होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 जनवरी तक विश्वविद्यालय वेबसाइट www.akubihar.ac.in व www.admis.akubihar.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पांच फरवरी को परीक्षा, 10 से 13 फरवरी के बीच साक्षात्कार और 16 फरवरी को अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है. अधिसूचना के अनुसार पैट-2026 की प्रवेश परीक्षा पांच फरवरी को एक ही पाली में होगी. परीक्षा दो प्रश्नपत्रों में होगी. पेपर-I की अवधि 2 घंटे व पेपर-II की अवधि 3 घंटे निर्धारित की गयी है. परीक्षा पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिनकी सूचना बाद में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी जायेगी. कुल 105 सीटों पर होगा नामांकन पैट-2026 के तहत कुल 105 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. सबसे अधिक 60 सीटें मैनेजमेंट में है. 60 इसमें इकोनॉमिक्स 5, सोशियोलॉजी 2, साइकोलॉजी 2, मैनेजमेंट 60, कंप्यूटर 16 और एजुकेशन में 20 सीटें निर्धारित हैं. कुल सीटों का 50 प्रतिशत नेट, जेआरएफ एवं अन्य राष्ट्रीय फेलोशिप धारकों के लिए आरक्षित रहेगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1500 रुपये व आरक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपये निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 31 जनवरी 2026 तक विश्वविद्यालय में जमा करनी होगी. पीएचडी में नामांकन के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित या संबद्ध विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है. एससी, एसटी, इबीसी, बीसी व दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी. इन अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट: नेट, जेआरएफ उत्तीर्ण अथवा डीबीटी, आइसीएमआर जैसी एजेंसियों से फेलोशिप प्राप्त अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से छूट दी गई है. साथ ही विश्वविद्यालय या संबद्ध कॉलेजों में कार्यरत पात्र शिक्षक और कुछ गैर-शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी नियमानुसार छूट मिलेगी. हालांकि, छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को भी ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है