सीबीएसइ: राष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्रों को एआइ कोर्स कराने का दिया निर्देश

. सीबीएसइ छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) शिक्षा में मजबूत बनाने पर फोकस कर रहा है.

By DURGESH KUMAR | January 11, 2026 10:26 PM

संवाददाता, पटना. सीबीएसइ छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) शिक्षा में मजबूत बनाने पर फोकस कर रहा है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार के इंडिया एआइ मिशन के तहत राष्ट्रीय युवा दिवस पर विद्यार्थियों को एआइ कोर्स कराने का निर्देश स्कूलों को दिया है. बोर्ड ने स्कूलों को भेजे दिशा-निर्देश में बताया कि यह एक फाउंडेशनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स है. यह 4.5 घंटे का एक सेल्फ-बेस्ड कोर्स है, जिसे छात्र अपने स्तर पर कर सकते हैं. कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थियों को भारत सरकार प्रमाणित सर्टिफिकेट देगी. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि छात्र इसे दीक्षा, आइगॉट, कर्मयोगी व फ्यूचर स्किल्स प्रोग्राम आदि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं के बीच एआइ की बुनियादी समझ विकसित करना है. सीबीएसइ ने स्कूलों को इस अभियान को सफल बनाने के लिये विशेष जागरूकता सत्र और ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है