नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा की डेट फाइनल, पूरे बिहार का दौरा कर कामकाज की जमीनी हकीकत देखेंगे सीएम
CM Nitish Yatra: 16 जनवरी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान वे सभी जिलों में जाकर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और जनता से सीधे बातचीत करेंगे.
CM Nitish Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे. इस यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री बिहार के सभी जिलों का दौरा करेंगे. वे विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे और आम लोगों से सीधे बातचीत करेंगे. इसका मकसद विकास कार्यों की समीक्षा करना और आगे की योजनाओं को तेज करना है.
समृद्धि यात्रा को लेकर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी विभागों के प्रधान सचिवों और सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा है. पत्र में यात्रा के दौरान जरूरी तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है.
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे सीएम नीतीश
इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अलग-अलग जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और जिन योजनाओं में अड़चन आ रही है, उन्हें दूर करने के निर्देश देंगे. मुख्यमंत्री यह भी देखेंगे कि योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं.
मुख्यमंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम जनता से भी बातचीत करेंगे. लोगों की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही समाधान के निर्देश देंगे. इससे स्थानीय स्तर की परेशानियों का जल्द निपटारा होने की उम्मीद है.
इन योजनाओं पर रहेगा खास फोकस
जानकारी के मुताबिक, समृद्धि यात्रा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सिंचाई, रोजगार और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर खास ध्यान रहेगा. मुख्यमंत्री इन क्षेत्रों में हो रहे कामों की समीक्षा करेंगे और जरूरत पड़ने पर नई दिशा देंगे.
यात्रा के दौरान कई जगहों पर नई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा. इससे विकास कार्यों को और रफ्तार मिलेगी. मुख्यमंत्री खुद मौके पर जाकर योजनाओं की शुरुआत करेंगे, ताकि काम तेजी से आगे बढ़े.
कार्यक्रम स्थलों की तैयारियां तेज
राजनीतिक और प्रशासनिक नजरिए से भी समृद्धि यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. जिन जिलों में मुख्यमंत्री जाएंगे, वहां कार्यक्रम स्थलों की तैयारियां की जा रही हैं.
समृद्धि यात्रा से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर भी गए थे. उस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया था और नई घोषणाएं की थीं. अब समृद्धि यात्रा के जरिए उन योजनाओं की प्रगति को परखने के साथ-साथ नए विकास कार्यों की नींव रखने की तैयारी है.
इस यात्रा से न केवल विकास योजनाओं की समीक्षा होगी, बल्कि शासन और जनता के बीच सीधा संवाद भी मजबूत होगा. माना जा रहा है कि समृद्धि यात्रा बिहार में विकास और सुशासन को नई मजबूती देगी.
