डीएलएड स्पॉट राउंड के तहत 12 से 15 तक एडमिशन के लिए आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया जारी कर दी है

By DURGESH KUMAR | January 11, 2026 10:31 PM

संवाददाता, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया जारी कर दी है. समिति ने इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना जारी करते हुए पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथियों में आवेदन करने को कहा है. अधिसूचना के अनुसार, यह स्पॉट नामांकन प्रक्रिया उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिनका चयन पहले और दूसरे चरण की काउंसेलिंग में हुआ था, लेकिन वे किसी कारणवश नामांकन नहीं करा सके, या फिर जिनका चयन नहीं हो पाया. इसके साथ ही वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त की है और निर्धारित अर्हताएं पूरी करते हैं. बीएसइबी की ओर से बताया गया कि तृतीय चरण की काउंसेलिंग समाप्त होने के बाद संस्थानों में बची रिक्त सीटों का विवरण 12 जनवरी को समिति के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. इसके बाद अभ्यर्थी 12 जनवरी से 15 जनवरी तक संबंधित संस्थानों में जाकर आवेदन जमा कर सकेंगे. रिक्त सीटों की अनंतिम मेधा सूची 16 जनवरी को प्रकाशित की जायेगी. मेधा सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां 16 से 17 जनवरी तक ली जाएंगी. प्राप्त आपत्तियों का निराकरण 18 जनवरी को किया जायेगा, जबकि अंतिम मेधा सूची 19 जनवरी को जारी होगी. अंतिम मेधा सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया 20 से 24 जनवरी तक चलेगी. नामांकन के बाद सभी संस्थानों को 27 जनवरी तक समिति के पोर्टल पर नामांकन की अद्यतन जानकारी अपलोड करनी होगी. समिति ने स्पष्ट किया है कि स्पॉट नामांकन पूरी तरह मेरिट और आरक्षण नियमों के अनुसार किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित संस्थान में उपस्थित होना अनिवार्य होगा. समिति ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय-समय पर समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं को अवश्य देखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है