25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजद में शामिल हुए तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी, तेजस्वी यादव ने किया IPS करुणा सागर का पार्टी में स्वागत

तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणासागर ने रविवार को राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उन्हें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद की सदस्यता दिलायी गयी. आईपीएस करुणा सागर अब सियासत के मैदान में अपनी पारी की शुरुआत कर दी है.

पटना. तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर ने रविवार को राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उन्हें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद की सदस्यता दिलायी गयी. आईपीएस करुणा सागर अब सियासत के मैदान में अपनी पारी की शुरुआत कर दी है. राजनीति के मैदान में एंट्री के लिए उन्होंने राजद के विचारों को प्राथमिकता दी है. 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले राजद में एक पूर्व आईपीएस के शामिल होने को बड़ी रणनीतिक बढ़त के तौर पर देखा जा रहा है.

तेजस्वी यादव ने बताया पार्टी के लिए बेहतर 

करुणा सागर का तेजस्वी यादव सहित राजद के कई बड़े नेताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. तेजस्वी यादव ने उनके राजद में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि करूणा सागर के राजद ज्वाईन करने से पार्टी मजबूत होगी. करुणा सागर ने देश की सेवा की है. ऐसे लोग पार्टी में आये, ये बड़ी अच्छी बात है. इन्होंने लालू यादव का हाथ मजबूत करने का काम किया है. आज गरीबों की चिंता कोई नहीं कर रहा है. आज के दौर में अघोषित इमरजेंसी है. इस दौर में करुणा सागर ने राजद ज्वाईन किया. उन्होंने कहा कि राजद A to Z की पार्टी है. राजद जाति की नहीं जमात की पार्टी है.

लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव 

भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 2022 तक गरीबी मिटाएंगे, किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे, जैसे वादे केंद सरकार पूरा नहीं कर पायी है. ऐसे में आज जरूरत है कि हम सब एकजुट होकर देश को बचाये. देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है. इस दौर में करुणा सागर जी राजद में आये हैं, ये मामूली बात नहीं है. वहीं इस अवसर पर करुणासागर ने कहा कि वे पार्टी को सशक्त करने के लिए काम करेंगे. बिहार के हित में उन्होंने राजद का दामन थामा है. माना जा रहा है कि करुणा सागर को अगले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाकर उतारा जा सकता है. हालांकि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर राजद नेताओं ने अभी तक चुप्पी साध रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें