27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में इस साल गंगा में नहीं होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, त्योहार को लेकर है ये पटना में तैयारी

दुर्गा पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. इस बार दुर्गा पूजा के बाद होने वाली विसर्जन यात्रा के दौरान किसी भी मूर्ति का विसर्जन गंगा में नहीं किया जाएगा. इसको लेकर विधिवत पटना प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

पटना. दुर्गा पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. इस बार दुर्गा पूजा के बाद होने वाली विसर्जन यात्रा के दौरान किसी भी मूर्ति का विसर्जन गंगा में नहीं किया जाएगा. इसको लेकर विधिवत पटना प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. कोतवाली थाना परिसर में शनिवार को दशहरा पूजा और नगर निकाय चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नवीन कुमार ने की.

डीजे पर प्रतिबंध रहेगा

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम और डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि सभी समिति लाइसेंस शीघ्र प्राप्त कर लें. पहले से निर्धरित रूट से ही विसर्जन जुलूस निकाली जाएगी. गंगा नदी में मूर्तियों का विसर्जन नहीं किया जाएगा. डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. सभी पूजा समिति पंडाल के पास अपना-अपना नियंत्रण कक्ष बनायेंगे.

एक व्यक्ति को स्पेशल ड्यूटी पर लगाये

संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी जगह सीसीटीवी कैमरे को लगवाया जाये. इसकी मॉनीटरिंग के लिए एक व्यक्ति को स्पेशल ड्यूटी पर लगाये. उन्होंने बताया कि पूजा समितियों की बड़ी जिम्मेदारी होती है कि मूर्ति देखने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि अश्लील गाना बजाने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी. अगर कोई पूजा समिति अश्लील गाना बजाते पाये गये, तो उनका लाइसेंस रद्द कर समिति के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों पर कार्रवाई की जायेगी.

विसर्जन में डीजे बजाने वालों पर रहेगी विशेष नजर

डीएसपी लॉ इन ऑर्डर कोतवाली संजय सिंह ने बताया कि विसर्जन के दौरान अगर कोई डीजे बजाते पाया गया तो सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा. डीजे संचालक व पूजा समिति के लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. शांति समिति की बैठक में दीघा, कोतवाली, राजीवनगर, बुद्धा कॉलोनी और पाटलिपुत्र थाने की पुलिस भी मौजूद थी.

गांधी मैदान का निरीक्षण

इधर, प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने शनिवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने रावध वध कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि रावण वध कार्यक्रम देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिसमें बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चे भी शामिल होते हैं. ऐसे में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहना जरूरी है.

गांधी मैदान के अंदर भी प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहेगी

उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर एक-एक कर तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, नगर आयुक्त अनिमेश पराशर ने बताया कि गांधी मैदान की चारों ओर 34 प्रकाश मीनारों में 136 प्रकाश स्तंभों के जरिये प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी. गांधी मैदान के अंदर भी प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें