27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहटा में बालू खनन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष से नौ लोग जख्मी, चार की हालत गंभीर

बिहटा में बालू खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष से नौ लोग घायल हो गये. जिसमें से चार लोगों को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है.

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया गांव में बालू के अवैध खनन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष से नौ लोग घायल हो गये. जिसमें से चार लोगों को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है. इधर, घटना जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. एक पक्ष की तरफ से घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के पथलौटिया गांव निवासी अभिषेक कुमार (22वर्ष), मनोज कुमार (45वर्ष), रिशु कुमार (20वर्ष), विशाल कुमार (22वर्ष), मनेजर राय (50वर्ष), अखिलेश्वर राय (40वर्ष), मुकेश कुमार (35वर्ष), दिव्यांशु कुमार (25वर्ष), शंभु कुमार (50वर्ष) जबकि दूसरे पक्ष से घायलों की पहचान पथलौटिया गांव निवासी स्व नागेश्वर राय के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है.

12 लोगों पर नामजद FIR

वहीं एक पक्ष की तरफ से घायल मैनेजर राय ने थाने में गांव के ही पवन कुमार सहित अन्य 12 लोगों को नामजद करते हुए अवैध बालू खनन को लेकर मारपीट व जान से मारने की धमकी को लेकर आवेदन दिया है. मैनेजर राय ने बताया कि गांव के अपनी जमीन जिसका खाता संख्या 52 और जबकि प्लॉट संख्या नंबर 147 और 152 हैं. जिसमें गांव के ही पवन कुमार जो पहले भी अवैध खनन को लेकर जेल जा चुका है. और आये दिन रात के अंधेरे में अवैध खनन करता रहता है. इसी को लेकर शनिवार देर रात जब हमारे जमीन पर पवन कुमार उसके साथियों द्वारा बालू अवैध खनन किया जा रहा था.

Also Read: मुजफ्फरपुर में विवाहिता के माता-पिता व भाई को बंधक बनाकर ससुराल पक्ष ने पीटा, गाड़ी भी किया क्षतिग्रस्त
मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसी को लेकर हम सभी लोग मना करने गये इसी दौरान पवन कुमार और उसके साथियों ने हम पर हमला कर दिया. जिसमें हम लोग जख्मी हो गये. इधर घटना को लेकर दूसरे पक्ष की तरफ से भी आवेदन थाने में दिया गया है. जहां पवन कुमार ने मारपीट को लेकर आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पथलौटिया गांव में बालू के अवैध खनन को लेकर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों पक्ष में मारपीट हुई. दोनों तरफ से थाने में आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर आगे कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें