COVID-19 Bihar: बिहार में कोरोना के 1,314 नये मामले, 91.74 प्रतिशत पहुंचा राज्य में संक्रमण का रिकवरी रेट..

पटना: राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91.74 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अब भी 13 प्रतिशत अधिक है. सूचना सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 55 हजार 824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,314 नये मामले सामने आये हैं.

By Prabhat Khabar | September 22, 2020 6:30 AM

पटना: राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91.74 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अब भी 13 प्रतिशत अधिक है. सूचना सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 55 हजार 824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,314 नये मामले सामने आये हैं.

बिहार में कोविड-19 के 13,161 एक्टिव मरीज

वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,161 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को एक लाख 73 हजार 603 सेंपल की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 58 लाख 73 हजार 939 सेंपल की जांच की गयी.

मास्क नहीं लगाने पर 38 लोगों से वसूला जुर्माना, 154 वाहन जब्त

पटना में सड़क पर मास्क लगाये बिना आ जा रहे 38 लोगों से सोमवार को प्रति व्यक्ति 50 रुपये की दर से ट्रैफिक पुलिस ने कुल 1900 रुपये जुर्माना वसूला. साथ ही 154 वाहन जब्त भी किये, जिन्हें बाद में 163,600 रुपये जुर्माना लेकर छोड़ा गया. इस प्रकार कुल 165,500 रुपये जुर्माना वसूला गया.

सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक विशेष अभियान जारी रहा

हड़ताली मोड़, बोरिंग रोड चौराहा, आयकर गोलंबर, राजापुर पुल, जंक्शन गोलंबर, वोल्टास तिराहा, डाकबंगला चौराहा और कारगिल चौक समेत शहर के 39 ट्रैफिक प्वाइंट्स पर सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक यह विशेष अभियान जारी रहा. इस दौरान ऑटो और इ-रिक्शा में सवार लोगों के साथ-साथ अपने निजी कार, एसयूवी या बाइक से बिना मास्क लगाये आने जाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गयी और जुर्माना वसूला गया

52 लाख 95 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल

एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर एक सितंबर से मास्क नहीं पहनने वाले 1,05,900 व्यक्तियों से 52 लाख 95 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से निबटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version