Coronavirus in Bihar: 81 नये मामले, कुल संक्रमित 7974 हुए, समस्तीपुर-सिवान में मौत से आंकड़ा पहुंचा 54, सूबे में 75% से ज्यादा हुए ठीक

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 81 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7974 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में दो और लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. पिछले 24 घंटे में सिवान और समस्तीपुर में एक-एक मौत होने से बिहार में अब तक कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 54 हो गयी है.

By Kaushal Kishor | June 23, 2020 8:08 PM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 81 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7974 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में दो और लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. पिछले 24 घंटे में सिवान और समस्तीपुर में एक-एक मौत होने से बिहार में अब तक कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 54 हो गयी है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को समस्तीपुर में 30, बांका में 09, औरंगाबाद में 05, पटना में 05, वैशाली में 05, मधुबनी में 04, लखीसराय में 04, सिवान में 04, सुपौल में 04, भागलपुर में 03, जमुई में 02, मधेपुरा में 02, भोजपुर में 01, दरभंगा में 01, जहानाबाद में 01 और सारण में 01 मामले सामने आये.

बिहार में मंगलवार को सामने आये 81 नये मामलों में 19 महिलाएं शामिल हैं. समस्तीपुर में सर्वाधिक 30 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

Also Read: राजद में टूट का असर, जेडीयू बनी विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी, छिन सकता है राबड़ी देवी से नेता विरोधी दल का पद

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 54 मरीजों की मौत हुई है. बिहार के दरभंगा, सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार-चार, खगड़िया, नालंदा, पटना, वैशाली, में तीन-तीन, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सिवान, में दो-दो एवं अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, शिवहर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Also Read: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रिटायर्ड डीएसपी ने की खुदकुशी, मौके से सुसाइड नोट और पिस्टल बरामद

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अपडेट के मुताबिक, शाम चार बजे तक बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 1892 है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 6027 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अर्थात्, बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत 75.58 से ज्यादा हो गया है. बिहार में अब तक कुल 169401 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

Also Read: Floods in Bihar: नेपाल के संबंधित अफसरों के साथ समन्वय कर सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करें : CM नीतीश

Next Article

Exit mobile version