अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, युवक घायल

महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग के समीप सुल्तानपुर के पास मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक साइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचाया,

By DEEPAK MISHRA | January 13, 2026 10:48 PM

महनार. महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग के समीप सुल्तानपुर के पास मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक साइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. घायल युवक की पहचान राजापाकर निवासी नरेश राम के 30 वर्षीय पुत्र अजय कुमार राम के रूप में हुई है. बताया गया कि अजय कुमार मकर संक्रांति के अवसर पर महनार के लावापुर स्थित अपनी बहन के घर चूड़ा-दही पहुंचाने गए थे. लौटते समय सुल्तानपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए. वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. अपराध नियंत्रण को लेकर चलाया गया वाहन जांच अभियान हाजीपुर. जिले में अपराध नियंत्रण व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसपी विक्रम सिंहाग जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को सघन वाहन चेकिंग के साथ-साथ रातों में हो रही पुलिस गश्ती में और तेजी लाने का निर्देश दिया है. मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के रामाशीष चौक, महुआ मोड़, पुरानी गंड़क पुल सहित अन्य जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान वाहनों के कागजात, सीट बेल्ट, हेलमेट के साथ कई बाइक सवार की डिक्की की तलाशी ली गयी.. इस दौरान कई बाइक सवार बिना हेलमेट एवं नियम कानून को ताक पर रखकर वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़ा गया. पकड़े गये वाहन चालकों से चालान काटा गया. इस दौरान कुल एक लाख 86 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना का चालान काटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है