सूखे व गीले कचरे के निस्तारण के लिए होगा एमएफआर प्लांट का निर्माण

भरहोपुर गांव के समीप मुख्य पार्षद श्वेता रानी ने किया भूमि पूजन

By Shashi Kant Kumar | January 13, 2026 10:48 PM

एकमा . नगर पंचायत एकमा बाजार के सभी वार्डों एवं मुख्य बाजार से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे के निस्तारण के लिए एमएफआर प्लांट का निर्माण किया जायेगा. यहां रिसाइक्लिंग कर गीले कचरे से वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद तैयार होगी और सूखे कचरे को विभिन्न कंपनियों को भेजा जायेगा. इसके लिए नगर के वार्ड संख्या 15 स्थित भरहोपुर गांव के समीप प्लांट निर्माण हेतु भूमि पूजन मुख्य पार्षद श्वेता रानी द्वारा विधिवत पूजा-पाठ के साथ किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्लांट के निर्माण से सड़क के किनारे फैली गंदगी से नगरवासियों को राहत मिलेगी तथा किसानों को जैविक खाद मिलने से मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा. प्लांट का निर्माण कॉल एंड फिक्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय ने बताया कि कार्य छह माह के भीतर पूरा कर लिया जायेगा. प्लांट के चालू होने पर नगर के सैकड़ों महिला-पुरुषों को रोजगार मिलेगा, परिसर को हरा-भरा बनाया जायेगा और आसपास की मुख्य सड़क का भी बेहतर निर्माण कराया जायेगा. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता सोनी शर्मा, जेई लालू कुमार, योजना सहायक कमल किशोर सहाय, प्रधान सहायक प्रवीण कुमार शर्मा, टैक्स दारोगा कमल महाराज सहित नगर के कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है