Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट के पास बनेगा कार्गो और लॉजिस्टिक्स हब, मिथिला को मिली विकास की बड़ी सौगात
Darbhanga Airport: मिथिलांचल के आर्थिक विकास को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐसा बड़ा फैसला लिया है, जो दरभंगा को उत्तर बिहार के सबसे बड़े व्यापारिक केंद्र (ट्रेड हब) के रूप में स्थापित कर देगा.
Darbhanga Airport: मिथिला क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा हवाई अड्डे के पास कार्गो और लॉजिस्टिक्स हब के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.
50 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण 138 करोड़ रुपये से ज्यादा के मुआवजे के साथ किया जाएगा. इस फैसले से दरभंगा न केवल एयर कनेक्टिविटी का केंद्र बनेगा, बल्कि व्यापार, रोजगार और पर्यटन के नए अवसरों का भी बड़ा हब बनकर उभरेगा.
दरभंगा को मिलेगी ‘एयरोसिटी’ की पहचान
इस परियोजना के तहत दरभंगा हवाई अड्डे के आसपास आधुनिक कार्गो हब, लॉजिस्टिक्स पार्क और 5 सितारा होटलों वाली एयरोसिटी के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसका मतलब है कि आने वाले वर्षों में यह इलाका केवल ट्रांजिट पॉइंट नहीं रहेगा, बल्कि एक संपूर्ण आर्थिक और व्यावसायिक जोन के रूप में विकसित होगा. इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे और निजी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा.
कार्गो और लॉजिस्टिक्स हब बनने से मिथिला और उत्तर बिहार के कृषि तथा कृषि आधारित उत्पादों को देश-विदेश तक तेजी से पहुंचाया जा सकेगा. मखाना, मक्का, सब्जियां, फल, मछली और हस्तशिल्प जैसे उत्पादों के लिए यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा. अब किसानों और छोटे उद्यमियों को अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में कम समय और कम लागत लगेगी.
पहले से रखी जा चुकी है नींव
दरभंगा एयरपोर्ट पर घरेलू एयर कार्गो टर्मिनल के लिए पहले ही एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड की ओर से 8.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है. यह मंजूरी इस बात का संकेत थी कि दरभंगा को भविष्य में एक बड़े कार्गो केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है. अब भूमि अधिग्रहण की मंजूरी मिलने से इस योजना को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी.
रोजगार और निवेश के नए द्वार
इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के रोजगार पैदा होंगे. निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय श्रमिकों को काम मिलेगा, वहीं हब के संचालन के बाद लॉजिस्टिक्स, होटल, ट्रांसपोर्ट, वेयरहाउसिंग और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नौकरियां सृजित होंगी. इससे दरभंगा और आसपास के जिलों की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी.
5 सितारा होटलों और एयरोसिटी के विकास से मिथिला का पर्यटन नक्शा भी बदलेगा. धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के लिए आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इससे सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और आसपास के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों तक पर्यटकों की पहुंच और बढ़ेगी.
मिथिला के लिए विकास का नया अध्याय
दरभंगा एयरपोर्ट के पास कार्गो और लॉजिस्टिक्स हब की मंजूरी मिथिला और उत्तर बिहार के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. यह सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के आर्थिक भविष्य की दिशा बदलने वाला फैसला है.
