कंधे पर कावड़… मुंह पर हर-हर महादेव, सुईया पहाड़ पहुंचे सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी, कांवड़ियों ने किया जोरदार स्वागत

Manoj Tiwari: सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कावड़ यात्रा करते हुए बांका जिले के सुईया पहाड़ पहुंचे. सुईया पहाड़ पहुंचकर जैसे ही उन्होंने माइक संभाली यात्रियों के कदम थम गए. उनके भजन सुनते ही कावड़ मार्ग पर चल रहे श्रद्धालु झूमने लगे और भक्ति में लीन हो गए. कांवड़ियों ने उनके साथ सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाने में विशेष उत्साह दिखाया.

By Pritish Sahay | August 2, 2025 4:04 PM

Manoj Tiwari: दिल्ली के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार गायक मनोज तिवारी शुक्रवार की देर रात सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कावड़ यात्रा करते हुए बांका जिले के सुईया पहाड़ पहुंचे. यहां उन्होंने कंधे से कावड़ उतारे बिना ही भारी भीड़ के बीच कई भक्तिमय भजन सुनाकर माहौल को शिवमय बना दिया.

मनोज तिवारी महाकवि योगेश फाउंडेशन की ओर से लगाए गए कावड़ शिविर में कुछ समय के लिए रुके, जहां फाउंडेशन समेत अन्य शिविरों के सदस्यों ने उनका गर्जन भरे “हर हर बम बम” के नारों के साथ स्वागत किया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Video-2025-08-02-at-1.49.02-PM.mp4

जैसे ही उन्होंने माइक संभाली, यात्रियों के कदम थम गए. उनके भजन सुनते ही कावड़ मार्ग पर चल रहे श्रद्धालु झूमने लगे और भक्ति में लीन हो गए. कांवड़ियों ने उनके साथ सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाने में विशेष उत्साह दिखाया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Video-2025-08-02-at-1.49.01-PM.mp4

मनोज तिवारी ने इस अवसर पर कहा, “अब लगभग 15 किलोमीटर और चलना है, बाबा का बुलावा है, मन में उत्साह है और कंधे पर हर-हर बम बम की शक्ति.” उनकी उपस्थिति से पूरे कावड़ मार्ग का वातावरण और भी आध्यात्मिक और उल्लासपूर्ण हो उठा.