Vice Presidential Election 2025: उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर राधाकृष्णन को CM नीतीश ने दी बधाई, जानें क्या कहा?
Vice Presidential Election: NDA के उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को चुनाव जीतने पर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी है. साथ ही सीएम ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी को हराया है.
Vice Presidential Election 2025: 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी को हराकर जीत दर्ज की है. राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि रेड्डी को केवल 300 वोट हासिल हुए. चुनाव के लिए मंगलवार शाम 5 बजे मतदान संपन्न हुआ, जिसके बाद थोड़ी ही देर में परिणाम घोषित कर दिए गए. राधाकृष्णन के चुनाव जीतने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी है.
जानें सीएम नीतीश ने क्या कहा?
चुनाव नतीजे आने के बाद सीएम ने राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि एन॰डी॰ए॰ के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्री सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी को उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
PM मोदी समेत इन नेताओं ने डाले वोट
इस चुनाव में कुल 769 सांसदों ने मतदान किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल रहे. इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में 98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान के ठीक एक घंटे बाद शाम 6 बजे मतगणना शुरू हुई. चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसदों ने भाग लिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
788 सांसदों ने किया मतदान
देश के 17वें उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), तथा 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं. निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं.
