मई दिवस पर ऐक्टू, महासंघ (गोप गुट) और आइटीआइ कर्मचारी संघ ने शहीदों को नमन और झंडोतोलन किया संवाददाता, पटना अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ऐक्टू (एआइसीसीटीयू) ,महासंघ (गोप गुट) और आइटीआइ कर्मचारी संघ ने अपने- अपने कार्यालय में मजदूर दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया.वहीं,नेताओं ने मौन श्रद्धांजलि देकर मजदूर दिवस मनाया. कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के महासचिव सह आइटीआइ कर्मचारी संघ के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने दीघा स्थित बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ प्रधान कार्यालय,पटना में मई दिवस अवसर पर संघ का झंडा फहराया और शहीद साथियों को पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर संघ नेता विनय कुमार ,प्रेमचंद कुमार सिन्हा ,शशिभूषण आर्य, अशोक कुमार चौधरी , ओमप्रकाश शर्मा , सुजीत कुमार आदि मौजूद थे. इधर, पुनाईचक स्थित महासंघ (गोप गुट )राज्य कार्यालय में सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद द्वारा झंडोतोलन कर मजदूर दिवस मनाया .पटना के दारोगा राय पथ स्थित ऐक्टू राज्य कार्यालय में ऐक्टू राज्य महासचिव आरएन ठाकुर ने झंडोतोलन किया. वहीं, मोदी सरकार पर देशी -विदेशी कॉरपोरेट कंपनियों के हित में देश के करोड़ों मजदूरों को गुलाम बनाने का आरोप लगाया और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. मौके पर राजकिशोर चौधरी , कार्यालय सचिव राजाराम चौधरी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार यादव , शाखा संघ दीघा के अध्यक्ष पारस प्रसाद यादव ,शाखा सचिव दीघा सुजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है