बिहार की नौकरियों पर बिहारी लोगों का पहला हक : मनोज झा
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहार के युवाओं का होना चाहिए.
संवाददाता,पटना राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहार के युवाओं का होना चाहिए. इसके मद्देनजर तेजस्वी यादव विशेष डोमिसाइल नीति लाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए विधि विशेषज्ञों से भी चर्चा की जा रही है. श्री झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को संवाद यात्रा के दौरान पता चला है कि बिहार में गरीबी पहले से बढ़ी है. यह खौफनाक है. बिहार में गरीबी खत्म करने के लिए राजद की तरफ से की गयी योजना संबंधी घोषणाओं को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि इससे न केवल लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी ताकत मिलेगी. राज्य में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयेगी. कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के विकास में आने वाली चुनौतियों और समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव एक खास ब्लू प्रिंट पर काम कर रहे हैं. दरअसल कम आय वाले वर्ग के छात्र और युवा एक फॉर्म भरने के बाद दूसरा, तीसरा फर्म भरने के लिए कर्ज लेना पड़ता है. उसको कैसे एक मुश्त राहत दी जाये, ताकि वो परीक्षा के परिपत्र भर सके, छोटे मोटे यात्रा कर सके. हम लोग ऐसी व्यवस्था लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार को अफसरशाही से मुक्त करायेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से जुड़े एक सवाल पर बोला कि प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं. श्री सिंह हमारे साथ हैं और आगे भी रहेंगे कुछ दिन में सामने आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
