‍Bihar Weather:पांच दिनों तक पछुआ के कारण बढ़ेगी ठंड, पटना, गया, सारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में लुढ़केगा तापमान

‍Bihar Weather: पटना में सुबह-शाम ठंड का प्रभाव बना हुआ है. दोपहर में धूप निकलने के बाद लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है, लेकिन शाम होते ही फिर ठंड बढ़ जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त सूचना के मुताबिक अभी अगले 10 दिनों तक ठंड का प्रभाव बना रहेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2023 5:01 AM

‍Bihar Weather: पटना में सुबह-शाम ठंड का प्रभाव बना हुआ है. दोपहर में धूप निकलने के बाद लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है, लेकिन शाम होते ही फिर ठंड बढ़ जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त सूचना के मुताबिक अभी अगले 10 दिनों तक ठंड का प्रभाव बना रहेगा. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति कायम रहेगी. शनिवार को पटना के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट के साथ 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट के साथ 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

शनिवार को पटना में सुबह के समय कोहरा छाया रहा. अगले पांच दिनों तक शुष्क पछुआ हवा का प्रवाह बना रहेगा. सुबह के समय पटना में हल्का कोहरा छाया रहेगा. रविवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री रहने की संभावना है.

Also Read: Bihar Weather: मौसम लेगा बड़ी करवट, पटना, गया, सारण, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में बारिश के साथ लौटेगी ठंड

भागलपुर के लोगों को इस समय दो तरह के मौसम का सामना करना पड़ रहा है. स्वेटर जैकेट पहनकर दिन में बाहर निकले लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं शाम से लेकर सुबह तक ठंड का असर बना हुआ है. दिन का अधिकतम तापमान 25.8 व न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री रहा. 29 जनवरी से दो फरवरी के बीच भागलपुर में पश्चिमी हवा चलेगी. हवा की औसत गति 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. अभी बारिश की संभावना नहीं है. दिन में धूप खिली रहेगी. फिलहाल तापमान में कोई बदलाव आने की संभावना नहीं है. सुबह शाम अभी हल्की ठंड बनी रहेगी. 30 जनवरी से तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. किसान आवश्यकता अनुसार फसलों में सिंचाई करें.

Next Article

Exit mobile version