bihar vidhan parishad chunav : सभी नौ प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये, JDU को 3, RJD को 3, BJP को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिली

bihar vidhan parishad election, bihar vidhan parishad election 2020, bihar vidhan parishad election 2020 date, bihar mlc election, bihar mlc election 2020 date, bihar mlc chunav, bihar vidhan parishad chunav : पटना : बिहार विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों के लिए नामांकन दाखिल करनेवाले सभी उम्मीदवारों को सोमवार की शाम निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी बीएन पांडेय ने सभी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र दिया. मालूम हो कि बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन आज समय सीमा खत्म होने के बाद जीत की घोषणा कर दी गयी.

By Kaushal Kishor | June 29, 2020 5:58 PM

bihar vidhan parishad chunav : पटना : बिहार विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों के लिए नामांकन दाखिल करनेवाले सभी उम्मीदवारों को सोमवार की शाम निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. बिहार विधानसभा के सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी बीएन पांडेय ने सभी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र दिया. मालूम हो कि बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन आज समय सीमा खत्म होने के बाद जीत की घोषणा कर दी गयी.

विधान परिषद की नौ सीटों में से जेडीयू के 3 खाते में तीन सीट आये. इन सीटों पर प्रोफेसर गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को जीत का प्रमाणपत्र मिला. वहीं, बीजेपी के खाते में दो सीटें आयीं. बीजेपी ने संजय मयूख और सम्राट चौधरी को उम्मीदवार बनाया था. जबकि, राजद ने मोहम्मद फारुख, सुनील कुमार सिंह और प्रोफेसर रामबली सिंह को प्रत्याशी बनाया था. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी समीर कुमार सिंह विधान पार्षद बने.

बिहार विधान परिषद की नौ विधानसभा सीटों के लिए कराये गये चुनाव के नामांकन वापसी के अंतिम दिन मैदान में नौ उम्मीदवारों ने ही नामांकन दाखिल किया था. इसलिए नामांकन वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. सीटों से ज्यादा नामांकन दाखिल नहीं किये जाने से चुनाव कराने की नौबत ही नहीं आयी.

कांग्रेस की ओर से विधान पार्षद बने समीर कुमार सिंह के पहले पार्टी ने तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन, मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण वह नामांकन दाखिल से ठीक पहले ही उनका नाम कट गया और कांग्रेस ने बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह को मौका दे दिया. मालूम हो कि समीर सिंह के नामांकन पत्र पर जेडीयू ने आपत्ति दर्ज करायी थी. हालांकि, निर्वाचन आयोग में नामांकन को सही पाते हुए नामांकन रद्द नहीं किया था.

Next Article

Exit mobile version