27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नल का जल उपलब्ध कराने में राष्ट्रीय औसत से आगे निकला बिहार झारखंड, उत्तर प्रदेश और एमपी पीछे

बिहार में 89 प्रतिशत घरों में नियमित नल का जल पहुंच रहा है. वहीं, राष्ट्रीय औसत मात्र 83 प्रतिशत है. केंद्र सरकार ने 712 जिलों के 13 हजार 299 गांव में जाकर तीन लाख परिवारों के बीच यह सर्वेकिया है. जिसके बाद बिहार में देखा गया है कि जलापूर्ति पहुंचाने में कई बड़े राज्यों से बेहतर है.

पटना. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय ने 2021- 22 का ग्रामीण जलापूर्ति के क्रियाशीलता रिपोर्ट के मुताबिक बिहार नल जल पहुंचाने में राष्ट्रीय औसत से आगे निकल गया है. रिपोर्ट के मुताबिक जहां बिहार में 89 प्रतिशत घरों में नियमित नल का जल पहुंच रहा है. वहीं, राष्ट्रीय औसत मात्र 83 प्रतिशत है. केंद्र सरकार ने 712 जिलों के 13 हजार 299 गांव में जाकर तीन लाख परिवारों के बीच यह सर्वेकिया है. जिसके बाद बिहार में देखा गया है कि जलापूर्ति पहुंचाने में कई बड़े राज्यों से बेहतर है.

84 प्रतिशत परिवारों को हफ्ते में सातों दिन पानी

बिहार सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक नल जल योजना का काम लगभग 99 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. 97% घरों को शुद्ध पानी मिल रहा है. और 84 प्रतिशत परिवारों को हफ्ते में सातों दिन पानी दिया जा रहा है. अब पीने के पानी की किल्लत नहीं है.

इन राज्यों से बेहतर है बिहार

  • झारखंड 49%

  • एमपी 65%

  • ओड़िसा 68%

  • यूपी 59%

  • उतराखंड 82%

  • लदद्दाख 64%

  • असम 81%

  • चंडीगढ़ 55%

दिसंबर तक पूरा होगा 100 प्रतिशत काम

बिहार सरकार की ओर से नल जल योजना को 100 प्रतिशत पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के साथ लगातार बैठक की जा रही है. पीएचइडी और पंचायती राज विभाग के मुताबिक बाकी बचे एक प्रतिशत काम को दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जायेगा.

99 प्रतिशत पूरा हुआ काम

केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत राज्य- केंद्र शासित प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की उपलब्धता पर आकलन कराया था.रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 89 प्रतिशत परिवारों को नल का जल मिल रहा है. वहीं, 89 प्रतिशत घर ऐसे हैं, जहां जलापूर्ति में हर दिन प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी पहुंचाया जा रहा है. 84 प्रतिशत परिवारों में सातों दिन पानी दिया जा रहा है और 97 प्रतिशत घरों को शुद्ध पानी मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें