बिहार विधान परिषद के 8 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, सीएम नीतीश भी रहे मौजूद

Bihar Latest Politics News Update बिहार विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्यों को रविवार को कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और विधानसभा के प्रोटम अध्यक्ष जीतन राम मांझी आदि समेत कई गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद थे.

By Agency | November 22, 2020 9:43 PM

Bihar Latest Politics News Update बिहार विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्यों को रविवार को कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और विधानसभा के प्रोटम अध्यक्ष जीतन राम मांझी आदि समेत कई गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद थे.

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के देवेश चंद्र ठाकुर और नीरज कुमार, भाजपा के नवल किशोर यादव और एनके यादव, भाकपा के संजय कुमार सिंह और केदार नाथ पांडे तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सदन की सदस्यता की शपथ ली. इन सभी सात विधान परिषद सदस्यों ने स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के तहत अपनी सीटें कायम रखी हैं जो मई में खाली हुई थीं.

कोविड-19 महामारी के चलते अक्टूबर-नवंबर में ही चुनाव कराये जा सके. निर्दलीय विधान परिषद सदस्य सर्वेक्षण कुमार को भी सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी. उन्होंने जदयू के दिलीप कुमार चौधरी को हराकर दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है.

बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय सत्र सोमवार को प्रारंभ होगा जब 243 सदस्यीय नवगठित विधानसभा के सभी सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी जाएगी. विधानसभा सचिवालय के बयान के अनुसार सदस्यों को 23-24 नवंबर को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी जाएगी. जबकि, राज्यपाल फागू चौहान 26 नवंबर को विधानमंडल के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.

विधानसभा 25 नवंबर को अपने नये अध्यक्ष का चुनाव करेगी. सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर सरकार के जवाब के बाद 27 नवंबर को समाप्त हो जायेगी.

Also Read: School Reopen : बिहार में स्कूल खोलने पर बोले शिक्षा मंत्री, बच्चों की जिंदगी की ज्यादा फिक्र
Also Read: बिहार चुनाव लड़ने वाले 1197 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के थे : चुनाव आयोग

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version