बिहार में दवा विक्रेता अब नहीं वसूल सकेंगे मनमानी कीमत, सरकार कर रही ये तैयारी

सरकार ने राज्य में मूल्य निगरानी संसाधन इकाई का गठन करने का फैसला किया है. यह इकाई राज्य में दवा की कीमतों पर नजर रखेगी. इसके बाद बिहार 16वां ऐसा राज्य बन जाएगा जहां मूल्य निगरानी संसाधन इकाई का गठन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2022 3:00 PM

बिहार में स्वास्थ व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सरकार एक कदम उठाने जा रही. अब दवा विक्रेता लोगों से मनमानी कीमत नहीं वसूल सकें इसलिए राज्य के स्वास्थ विभाग ने मूल्य निगरानी संसाधन इकाई (प्राइस मॉनिटरिंग रिसोर्स यूनिट) के गठन का निर्णय लिया है. यह यूनिट विभिन्न दवा कंपनियों की दवाओं के मूल कीमत के अनुसार बिक्री प्रक्रिया की निगरानी करेगी.

देश का 16वां राज्य होगा बिहार 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में दवा विक्रेता कंपनी मूल्य निगरानी संसाधन इकाई का गठन नहीं होने के कारण निर्धारित विक्रय मूल्य से अधिक कीमत पर बाजार में धड़ल्ले से दवाएं बेचती हैं. इस यूनिट के द्वारा अब इसे नियंत्रित किया जा सकेगा. इसके गठन के बाद बिहार देश का 16वां ऐसा राज्य बन जाएगा जहां मूल्य निगरानी संसाधन इकाई का गठन होगा.

दवा कंपनी के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल 

बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव की अध्यक्षता में पिछले दिनों बैठक हुई थी. जहां इस इकाई के गठन को मंजूरी भी प्रदान कर दी गयी है. इस मूल्य निगरानी संसाधन इकाई में दवा निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. जो कि समय-समय पर दवाओं की कीमत में होने वाले बदलाव की जानकारी इस इकाई को देंगे. इनके माध्यम से दवा कंपनियों की जिम्मेदारी भी उचित मूल्य पर दवाओं की बिक्री को लेकर तय की जा सकेगी. सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग राज्य में दवा प्रबंधन को मजबूत करने में जुट गया है.

Also Read: बगहा में खेत में काम कर रहे युवक पर बाघ का हमला, मॉनिटरिंग में लगी वन कर्मियों की टीम
बेहतर सुविधा की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग 

बता दें कि लगातार दवाओं की मनमानी कीमत, कालाबाजारी इत्यादि पर रोक के लिए स्वास्थ्य विभाग जुटा है. इन सारी चीजों पर अंकुश लग सके इसके लिए ड्रग इंस्पेक्टरों को महीने में कम से कम 20 दवा दुकानों के निरीक्षण करने का निर्देश भी बीते दिनों दिया गया था. अब एक बार फिर से इस तरह की इकाई का गठन कर स्वास्थ्य विभाग बेहतर सुविधा देने की तैयारी में है.

Next Article

Exit mobile version