लाइव अपडेट
बसपा विधायक रहे गैर-हाजिर
बिहार विधानसभा स्पीकर के चुनाव में NDA की जीत हुई है. भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा बिहार विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए. वहीं बसपा के दो विधायक सदन में गैर-हाजिर रहे.
महागठबंधन की ओर से राजद के अवध बिहारी चौधरी को 114 वोट मिले जबकि नडीए उम्मीदवार विजय सिंहा के पक्ष में 126 वोट पड़े.
AIMIM ने कहा- हम महागठबंधन का हिस्सा नहीं
मतदान प्रकिया में सबकी नजर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के रूख़ पर रही. बता दें कि AIMIM से दोनों पक्षों ने समर्थन मांगा था. वहीं बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव से पहले ओवैसी की पार्टी ने कहा- हम महागठबंधन का हिस्सा नहीं है, जबकि बसपा के दो विधायक सदन में गैर-हाजिर रहे.
बिहार BJP अध्यक्ष संजय जयसवाल ने दी बधाई, लालू यादव पर किया प्रहार
अध्यक्ष बनने पर विजय कुमार सिन्हा जी को बधाई। विरोधी दल के नेता के पिता जी ने ज़ेल में रहने के बावज़ूद RIMS में बैठकर जिस तरह से संवैधानिक प्रक्रिया को रोकने का काम किया, हम उसकी भर्त्सना करते हैं। हाई कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर उन्हें तिहाड़ जे़ल भेजना चाहिए: बिहार BJP अध्यक्ष
Tweet
भाजपा विधायक और लालू यादव के वायरल ऑडियो से हंगामा
बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के चयन को लेकर दिन भर सियासी घमासान जारी रहा. इस बीच भाजपा नेताओं ने राजद पर बड़ा आरोप लगाया है. भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा से जीतकर आए भाजपा विधायक ललन पासवान ने एक ऑडियो जारी किया है.जिस कथित ऑडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह राजद सुप्रीमो लालू यादव की है. रांची में सजा काट रहे लालू यादव ने भाजपा नेता को कहा कि वो स्पीकर के चुनाव में हिस्सा नहीं ले. ताकि विपक्ष के स्पीकर बन सके. जिससे एनडीए सरकार को गिराया जा सकेगा. कथित ऑडियो में कहा जा रहा है आगे भाजपा विधायक को मंत्री बना दिया जाएगा. जिसके बाद वायरल ऑडियो को लेकर सत्त पक्ष राजद पर हमलावर है.
कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा ने दी बधाई
बिहार में कांग्रेस दल के नेता अजीत शर्मा ने एनडीए उम्मीदवार विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने की बधाई दी. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि आप एक अभिभावक की तरह सत्ता दल और विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे हमें ऐसी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक आपका सहयोग करेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा-हमें फैसला स्वीकार
तेजस्वी यादव ने विपक्ष और राधोपुर के तरफ से बधाइ देते हुए कहा कि हम हर फैसला स्वीकार करते हैं. आज संविधान की रक्षा करते हुए सदन को लेकर चलेंगे ऐसीआशा है.
तेजस्वी यादव ने दी बधाइ
एनडीए उम्मीदवार विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हम सब बिहार के हित के लिए यहां चुनकर आए हैं. हम सबको मिलकर चलाएंगे. विपक्ष अलग नहीं है. हम मिलकर राज्य के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. उन्होेने लोकतंत्र को बचाने की अपील की. उन्होेंने कहा कि मै वैशाली से आता हूॅ जो लोकतंत्र की जननी है. सत्य को छिपाया नहीं जा सकता. उन्होने कहा कि आप आसन पर हैं. संरक्षक हैं. आपको मेरा भी संरक्षण करना होगा.
बिहार के डिप्टी सीएम ने दी बधाइ
एनडीए उम्मीदवार विजय सिंहा को बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी ने उन्हें बधाई दी. उन्होने कहा कि अगले 5 साल सदन मिलकर अच्छे तरीके से अगला कार्यकाल चलाएगी.
बिहार के सीएम ने दी बधाइ
एनडीए उम्मीदवार विजय सिंहा को बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी.
विजय कुमार सिन्हा बने विधानसभा अध्यक्ष
मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद हंगामे के बीच प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने परिणाम सुनाया. जिसमें एनडीए उम्मीदवार विजय सिंहा के पक्ष में 126 वोट पड़े. जबकि विरोध में 114 वोट पड़े. इस तरह विजय कुमार सिन्हा 17वीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुने गए.
Tweet
वोटिंग का परिणाम सुनाने वाले हैं प्रोटेम स्पीकर
विधानसभा की कार्रवाई दोबारा शुरू हो चुकी है. प्रोटेम स्पीकर अपने चेयर पर हैं. जबकि विपक्ष के विधायक लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी लगातार अनुरोध कर रहे हैं कि विधायकगण अपना स्थान ग्रहण करें. प्रोटेम स्पीकर वोटिंग का परिणाम सुनाने वाले हैं.
पांच मिनट के लिए रोकी गई विधानसभा की कार्रवाई
विधानसभा की कार्रवाई पांच मिनट के लिए रोकी गई . जल्द ही दोबारा कार्रवाई शुरू की जाएगी. विपक्ष लगातार वेल में खड़े होकर हंगामा कर रही थी. प्रोटेम स्वीकर दोबारा कार्रवाई शुरू करेंगे.
सर्वसम्मति से चुनाव कराने की सलाह
तेजस्वी यादव ने विधानसभा के अंदर सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि चोर दरवाजे से यह सरकार चुनी गई है. प्रोटेम स्पीकर ने सर्वसम्मति से चुनाव कराने की सलाह मांगी.
गुप्त मतदान कराने की मांग पर हंगामा
विधानसभा में स्पीकर को लेकर मतदान होना है. इस बीच विपक्ष ने सदन में हंगामा किया है. विपक्ष ने गुप्त मतदान कराने की मांग की है. विपक्ष के सारे विधायक वेल में पहुंच गए हैं.
सीएम को सदन में उपस्थित होने का अधिकार
तेजस्वी यादव ने सदन में सीएम की मौजूदगी पर आपत्ति जताई जिसपर प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा कि सीएम वोट नहीं करेंगे लेकिन सदन में उपस्थित होने का उन्हें अधिकार है.
तेजस्वी ने सदन में सीएम की मौजूदगी पर आपत्ति जताई
सदन के अंदर की कार्रवाई जारी है. तेजस्वी यादव ने सदन में सीएम की मौजूदगी पर आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने अशोक चौधरी,मुकेश सहनी की मौजूदगी पर भी आपत्ति जताइ है.