कैंपस : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 11वीं में एडमिशन के लिए 26 तक करें आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 8:26 PM

-108 सीटों पर होगा एडमिशन संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है. 11वीं की रिक्त 108 सीटों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरा जायेगा. इसमें छात्र के लिए कुल 57 व छात्राओं के लिए 51 सीटें रिक्त हैं. इसके लिए 10वीं पास स्टूडेंट्स 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के लिए 950 रुपये, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग के लिए 760 रुपये देने होंगे. ऑनलाइन आवेदन bsebsimultala.com पर जाकर कर सकते हैं. आवेदक की आयु एक अप्रैल 2024 को न्यूनतम 14 वर्ष होनी चाहिए. प्रवेश परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी. परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी, जिसके प्रश्नों की संख्या 120 होगी. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जायेगा. इसके लिए दो घंटे 15 मिनट का समय दिया जायेगा. परीक्षा में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी व बौद्धिक क्षमता से 30-30 प्रश्न पूछे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version