दानापुर: थाना क्षेत्र के उसरी शिकारपुर में बीचली कुआं के पास मटका फोड़ने के दौरान लोहे के तार में करेंट आने से छात्र बबलू कुमार की मौत हो गयी, जबकि नौ युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बबलू कुमार उर्फ गुल्लू की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर होली का उमंग मातम में बदल गया़ मृतक की मां बेबी देवी कह रही थी कि होली में अबीर कौन लगतई बबुआ .
वह रोते -रोते बार-बार बेहोश हो जाती थी. किसी तरह परिजन उसे होश में लाते थे. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी राम कृपाल यादव , राजद विधायक डॉ रामानंद यादव व विधायक आशा सिन्हा ने मृतक के परिजनों से मुलकात कर सांत्वना दी. जख्मी छात्र रोहित को इलाज के लिए राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया. बाकी सभी जख्मियों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया. वहीं , सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधक ने जख्मी को इलाज करने से पहले पैसे जमा करने को कहा. इस पर ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया.
इधर, होली के दूसरे दिन मंगलवार को पारंपरिक रूप से बसिऔरा की झांकी गाजे-बाजे के साथ नगर में निकाली गयी. झांकी नगर के तकियापर, इमलीतल, सदर बाजार, बस पड़ाव , थाना पर व गोला पर होते हुए तकिया पर जाकर समाप्त हो गयी. इस मौके पर होली के गीतों पर युवक ठुमके लगा रहे थ़े
साथ ही सामाजसेवी अन्ना हजारे और भ्रष्टचार पर भी झांकी निकाली गयी थी़ झांकी देखने के लिए दोपहर से लोगों की भीड़ देखी गयी़ नगर में होली के दूसरे दिन बसिऔरा पर झांकी निकालने की परंपरा रही है़.