Advertisement
पटना में आ रही नकली शराब जांच टीम को मिली जानकारी
पटना : शहर में लगातार हरियाणा, उत्तर प्रदेश व झारखंड की शराब बरामद की जा रही है. अाम्रपाली वैंक्वेट हॉल में उत्तराखंड की शराब मिली थी. इसके बाद पटना पुलिस की टीम हरियाणा, उत्तरप्रदेश, झारखंड व उत्तराखंड भेजी गयी थी. वहां टीम ने लोकल प्रशासन व शराब निर्माताओं से बात की. इस दौरान यह जानकारी […]
पटना : शहर में लगातार हरियाणा, उत्तर प्रदेश व झारखंड की शराब बरामद की जा रही है. अाम्रपाली वैंक्वेट हॉल में उत्तराखंड की शराब मिली थी. इसके बाद पटना पुलिस की टीम हरियाणा, उत्तरप्रदेश, झारखंड व उत्तराखंड भेजी गयी थी. वहां टीम ने लोकल प्रशासन व शराब निर्माताओं से बात की.
इस दौरान यह जानकारी मिली कि उक्त नंबर की बोतल उनके यहां से कहीं भी सप्लाई नहीं की गयी थी. इसके बाद टीम अब यह संभावना जता रही है कि बिहार के बाहर के अन्य राज्यों में शराब माफिया सक्रिय हो चुके हैं और वे नकली शराबों की खेप को बिहार में भेज रहे हैं. नकली शराबों पर ब्रांडेड कंपनियों के रैपर लगा कर बिहार के शराब माफियाओं को उपलब्ध कराये जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि एक नकली शराब की बोतल बनाने में सौ रुपये का खर्च आ रहा है और उससे छह सौ रुपये कीमत की बोतल तैयार हो जा रही है. इसके बाद इसे बिहार के शराब माफियाओं को 200 रुपये में बेच दिये जा रहे हैं और वे लोग यहां 1200 से 1400 रुपये वसूल रहे हैं.
इन राज्यों में गयी पुलिस की टीम वापस पटना लौट रही है और शराब माफियाओं की अन्य राज्यों में सक्रियता के संबंध में और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो सकती है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इन राज्यों में पटना पुलिस की टीम बरामद की गयी है और वहां की पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement