Advertisement
रोका रास्ता, किया हंगामा
पटना सिटी : खाजेकलां थाने की पुलिस ने सुदर्शन पथ में वाहन जांच के दरम्यान गुरुवार की सुबह यात्री के बैग में रखी 13 बोतल विदेशी शराब जब्त की. पुलिस ने ऑटो को भी जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ में ऑटोचालकों ने सड़क जाम कर हंगामा […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाने की पुलिस ने सुदर्शन पथ में वाहन जांच के दरम्यान गुरुवार की सुबह यात्री के बैग में रखी 13 बोतल विदेशी शराब जब्त की. पुलिस ने ऑटो को भी जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ में ऑटोचालकों ने सड़क जाम कर हंगामा मचाया.
लगभग 45 मिनट तक सड़क जाम रहने की स्थिति में सुदर्शन पथ पर वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया था. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि गुरुवार की सुबह नौ बजे नून के चौराहा के समीप वाहन चेकिंग हो रही थी तभी चालक ऑटो छोड़ कर भागने लगा. इसके बाद उसे घेर कर पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में पुलिस ने चालक की सीट के पास से बैग में रखी 13 बोतल विदेशी शराब की बरामद की. थानाध्यक्ष के अनुसार पकड़ा गया चालक चौक थाना क्षेत्र के बागलोदन गली निवासी महेश यादव उर्फ बंटी है. पुलिस ने बताया कि चालक करबिगहिया के समीप से शराब लेकर आ रहा था.
इधर, चालक के गिरफ्तारी की खबर पाकर थाना पर पहुंचे पटना जिला ऑटो रिक्शा संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ झा व महासचिव नवीन मिश्र ने बताया कि जब्त की शराब ऑटो में सवार यात्री की थी. वाहन चेकिंग होता देख यात्री बैग छोड़ कर फरार हो गया. इन लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर आक्रोश जताया. दूसरी ओर, चालक की रिहाई की मांग को लेकर दोपहर दो बजे के आसपास लोगों ने नून के चौराहा के समीप सड़क जाम कर हंगामा मचाया. सड़क पर उतरे लोगों का कहना था कि ऑटोचालक को बेवजह इसमें फंसाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement