Advertisement
कहीं एचएम पहुंचे लेट, तो कहीं लटका ताला
फुलवारीशरीफ : आम तौर पर शांत रहनेवाले फुलवारीशरीफ बीडीओ शमशीर मल्लिक शनिवार को गुस्से से आग बबूला नजर आये़ हुआ यो कि बीडीओ साहेब सुबह-सुबह सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े़ कहीं एचएम पहुंचे लेट, तो कहीं स्कूल में ताला लटका था.बीडीओ की गाड़ी प्रखंड के सोताचक गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास […]
फुलवारीशरीफ : आम तौर पर शांत रहनेवाले फुलवारीशरीफ बीडीओ शमशीर मल्लिक शनिवार को गुस्से से आग बबूला नजर आये़ हुआ यो कि बीडीओ साहेब सुबह-सुबह सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े़
कहीं एचएम पहुंचे लेट, तो कहीं स्कूल में ताला लटका था.बीडीओ की गाड़ी प्रखंड के सोताचक गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंची, तो वहां उन्होंने स्कूली ड्रेस में बच्चो को मैदान में खेलते देखा.
जब बीडीओ ने बच्चों से पूछा कि आप लोग स्कूल क्यों नहीं गये, तो बच्चों ने बताया कि स्कूल गये थे वहां ताला लगा देख हम लोग खेल रहे हैं. इतना सुनते ही बीडीओ स्कूल पहुंचे और देखा कि प्राथमिक विद्यालय सोताचक में ताला लगा है. बीडीओ ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी को कॉल कर स्कूल बंद होने का कारण जानना चाहा. इसके बाद बीडीओ मध्य विद्यालय सकरैचा पहुंचे, तो वहां हेडमास्टर और दो शिक्षक अनुपस्थित थे. यहां बीडीओ काफी देर रुके रहे और ग्रामीणों से बातचीत की. इसके अलावा कुरकुरी और अन्य गांवों में सरकारी स्कूल का हाल जान कर प्रखंड मुख्यालय लौटे.
बीडीओ शमशीर मल्लिक ने बताया की सरकारी स्कूलों में मनमानी मनमानी कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की है. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण लगातार चलता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement