Advertisement
राजद विधायक पर पथराव, दो जख्मी
फुलवारीशरीफ : राजधानी के जगनपुरा के खेमनीचक में रविवार को पीसीसी सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे फतुहा के राजद विधायक डॉ रामानंद यादव का एक गुट के लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. विधायक डॉ यादव ने खेमनीचक एनएच -30 से मंगल चौक तक एक करोड़ एक लाख की लागत से पीसीसी […]
फुलवारीशरीफ : राजधानी के जगनपुरा के खेमनीचक में रविवार को पीसीसी सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे फतुहा के राजद विधायक डॉ रामानंद यादव का एक गुट के लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. विधायक डॉ यादव ने खेमनीचक एनएच -30 से मंगल चौक तक एक करोड़ एक लाख की लागत से पीसीसी सड़क का शिलान्यास करने के बाद आम लोगों से बातचीत कर रहे थे इसी दौरान एक महिला माला सिन्हा व पति सीतेश रमण ने अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच कर विधायक के शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करते हुए शिलान्यास पट्ट को तोड़ दिया.
नगर निगम के वार्ड नंबर 44 की संभावित प्रत्याशी माला सिन्हा उसके पति सीतेश रमण और समर्थकों ने शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करते हुए विधायक पर पथराव कर दिया.
पथराव में विधायक समर्थक बृजनंदन राय और सत्येंद्र यादव का सिर फूट गया. इसके बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से किसी तरह विधायक को वहां से निकाला गया. इसके बाद विरोध कर रहे लोगों ने विधायक के विरोध में नारेबाजी करते हुए बाइपास जाम कर दिया. विधायक रामानंद यादव के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों ने जम कर नारेबाजी की.
सड़क जाम करनेवालों का नेतृत्व कर रही महिला माला सिन्हा ने कहा कि वार्ड का चुनाव होनेवाला है. जिस सड़क का शिलान्यास विधायक के द्वारा किया जा रहा, उस सड़क पर रोड़ा आदि डलवा कर उन्होंने अपने खर्चे से सड़क का निर्माण शरू कराया है. इस सड़क की जर्जर हालत से लोगों को काफी दिनों से परेशानी झेलनी पड़ रही थी.माला सिन्हा का कहना था कि निगम चुनाव नजदीक आ गया है, तो विधायक सड़क का शिलान्यास करने पहुंच गये. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया. इस बाबत पटना सदर एसडीओ अलोक कुमार ने बताया सरकारी योजनाओं में बाधा पहुंचानेवालों और सड़क जाम करनेवालों के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जायेगी.
दो नामजद सहित 30 अज्ञात पर एफआइआर : रामकृष्ण नगर थाना के प्रभारी थानेदार रवींद्र कुमार ने बताया की विधायक समर्थक नरेंद्र कुमार ने सीतेश रमण उसकी पत्नी माला सिन्हा और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
महिला समर्थकों ने मचाया उत्पात
इस संबंध में फतुहा के विधायक डॉ रामानंद यादव ने कहा कि खेमनीचक के ग्रामीणों की मांग पर एनएच- 30 से मंगल चौक तक एक करोड़ एक लाख की लागत से पीसीसी सड़क का शिलान्यास करने गये थे .
उन्होंने बताया कि शिलान्यास करने के बाद आम जनता से बातचीत करने लगे, इसी बीच एक उद्दंड महिला अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में एक हर घर तक पक्की सड़क योजना को लागू कराने की राह में अवरोध उत्पन्न करने लगी. पथराव और मारपीट में उनके दो समर्थकों का सिर फूट गया है.
विधायक ने कहा की सीएम के सात निश्चय योजना की लोकप्रियता से घबरा कर विरोधी दल के इशारे पर उनके ऊपर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि वे इस इलाके में विकास की रोशनी हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं चाहे इसके लिए कितना विरोध क्यों न झेलना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement