Advertisement
शाम को हल्की फुहार, आज भी बारिश होने की संभावना
पटना : लोकल थंडर स्टॉर्म के कारण राजधानी में शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई. सुबह में आसमान साफ था और पूर्वी हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. दोपहर में धूप की तपन से लोगों को परेशानी भी हुई. वहीं शाम में मौसम ने माहौल को बेहतर कर दिया. मौसम विज्ञान […]
पटना : लोकल थंडर स्टॉर्म के कारण राजधानी में शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई. सुबह में आसमान साफ था और पूर्वी हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. दोपहर में धूप की तपन से लोगों को परेशानी भी हुई. वहीं शाम में मौसम ने माहौल को बेहतर कर दिया. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल में बादलों का जमावड़ा लगा हुआ है और सिस्टम मजबूती से बिहार की ओर बढ़ रहा है. इस कारण शनिवार को प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी इलाकों सहित पटना में भी बारिश की संभावना बन रही है. वहीं, शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 26.8 व न्यूनतम 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गया का 40.6, भागलपुर का 37.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा पहुंचा था.
क्यों बदल रहा मौसम
बिहार के सभी पड़ोसी राज्यों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. असम होते हुए बंगाल, झारखंड की ओर से बादल बिहार की ओर आ रहे हैं. लगातार पूर्वी हवा चल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के पूर्वी और मध्य इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement