Advertisement
नागरिक सुविधा काउंटर बंद, नौ दिन रहेगी यही स्थिति
पटना : नगर निगम का नागरिक सुविधा केंद्र बंद हो चुका है. शहर में विभिन्न आठ जगहों पर चलने वाला काउंटर बंद होने से लोगों को होल्डिंग टैक्स होने से परेशानी हो रही है. इसके अलावा चारों अंचल कार्यालय में भी होल्डिंग टैक्स नहीं लिया जा रहा है. इससे असुविधा और बढ़ गयी है. जानकारी […]
पटना : नगर निगम का नागरिक सुविधा केंद्र बंद हो चुका है. शहर में विभिन्न आठ जगहों पर चलने वाला काउंटर बंद होने से लोगों को होल्डिंग टैक्स होने से परेशानी हो रही है. इसके अलावा चारों अंचल कार्यालय में भी होल्डिंग टैक्स नहीं लिया जा रहा है. इससे असुविधा और बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार मौर्यालोक अन्य जगहों का काउंटर एक अप्रैल से ही बंद है. गुरुवार को एक दर्जन से अधिक लोग निगम के काउंटर से वापस बैरन लौट गये.
वहीं काउंटर चलाने वाले थ्री सी कंपनी से ऑपरेशन मैनेजर कुंदन चौधरी ने बताया कि कंपनी का एग्रीमेंट समाप्त हो चुका है. नगर आयुक्त स्तर पर हम लोगों को एक सप्ताह में हिसाब देने को कहा गया है. वहीं नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि कंपनी से कागजातों की मांग की जा रही है. जांच के बाद निगम अपने संसाधन व आउटसोर्सिंग से अपने स्तर से 15 अप्रैल तक खोल देगा. यानी अभी नौ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. निगम का काउंटर मौर्यालोक में दो, राजा बाजार, जीपीओ, चारों अंचल में एक-एक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement