Advertisement
ऑफिसर को दुकानदार को देने पड़े नौ हजार
महिला ऑफिसर को अपने पुलिस अधिकारी भाई व एडीएम रिश्तेदार का था दंभ, कोतवाली पुलिस ने तोड़ा पटना : एक महिला सेल्स टैक्स ऑफिसर ने एक स्वर्ण दुकान से नौ हजार का सामान लिया और फिर पैसे नहीं दिये. दुकानदार ने जब पैसे मांगे, तो ऑफिसर ने उसे उल्टे धमका दिया. इससे नाराज दुकानदार ने […]
महिला ऑफिसर को अपने पुलिस अधिकारी भाई व एडीएम रिश्तेदार का था दंभ, कोतवाली पुलिस ने तोड़ा
पटना : एक महिला सेल्स टैक्स ऑफिसर ने एक स्वर्ण दुकान से नौ हजार का सामान लिया और फिर पैसे नहीं दिये. दुकानदार ने जब पैसे मांगे, तो ऑफिसर ने उसे उल्टे धमका दिया. इससे नाराज दुकानदार ने भी ऑफिसर के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत कर दी.
इसके बाद कोतवाली पुलिस को पैरवी पर पैरवी आने लगे. उक्त ऑफिसर को इस बात का दंभ था कि उसका भाई पुलिस अधिकारी है और एक नजदीकी रिश्तेदार प्रशासनिक अधिकारी है. इसलिए कोई उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है. लेकिन, कोतवाली पुलिस ने सेल्स टैक्स ऑफिसर को जब थाने आने को कहा और बताया कि आपके खिलाफ लिखित शिकायत मिली है और वे अपना पक्ष रखे, नहीं तो फिर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
तमाम पैरवी के बाद भी जब फोन आ गया, तो सेल्स टैक्स ऑफिसर के पैरों तले जमीन खिसक गयी और फिर अपने रिश्तेदार व प्रशासनिक अधिकारी को थाने भेजा, जहां उक्त अधिकारी ने कोतवाली पुलिस से प्राथमिकी दर्जन करने की गुहार लगाते हुए दुकानदार को पैसे लौटाने की बात को स्वीकार किया. इसके बाद दुकानदार ने भी पैसे मिलने पर अपनी शिकायत वापस लेने की बात कही और फिर उस लिखित शिकायत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी.
बताया जाता है कि कोतवाली इलाके के एक स्वर्ण दुकान से महिला सेल्स टैक्स ऑफिसर ने नौ हजार का आभूषण खरीदा था. महिला ने दुकानदार को इ बैंकिंग के तहत खाते में पैसे दिये, लेकिन फिर से वह पैसा दुकानदार के खाते से वापस महिला ऑफिसर के खाते में चला गया. दुकानदार ने इसकी जानकारी दी कि आपके दिये गये पैसे किसी कारणवश फिर से आपके एकाउंट में आ गये हैं. आप इसकी जानकारी मिनी स्टेटमेंट निकाल कर भी ले सकती है.
लेकिन, उक्त महिला ऑफिसर इस बात पर अड़ी थी कि उन्होंने पैसे दे दिये हैं और वह अब पैसे नहीं देगी. साथ ही महिला ऑफिसर ने यहां तक दुकानदार को कहा कि उसे जो करना है वह कर लें. दुकानदार को इसकी जानकारी थी कि उनका भाई पुलिस अधिकारी है और रिश्तेदार प्रशासनिक अधिकारी है. इसके बावजूद दुकानदार ने उक्त महिला ऑफिसर के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत कर दी. अंत में मामला बढ़ता देख उसके पैरवीकार थाने में पहुंचे और फिर दुकानदार को उसके नौ हजार देकर मामले को रफा-दफा कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement