Advertisement
22 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा महिला विकास निगम का भवन
पटना : महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के कार्य एक भवन में संचालित हों, इसके लिए महिला विकास निगम की ओर से अपना भवन बनाया जा रहा है. दारोगा राय पथ स्थित तीन कट्टे के प्लॉट में 22 करोड़ की लागत से जी प्लस सिक्स कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है. भवन का निर्माण […]
पटना : महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के कार्य एक भवन में संचालित हों, इसके लिए महिला विकास निगम की ओर से अपना भवन बनाया जा रहा है. दारोगा राय पथ स्थित तीन कट्टे के प्लॉट में 22 करोड़ की लागत से जी प्लस सिक्स कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है.
भवन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. भवन में महिला विकास निगम के अलावा समाज कल्याण विभाग, जेंडर रिसोर्स सेंटर व टॉल फ्री नंबर का कार्यालय संचालित किये जायेंगे. एक ही भवन में अलग-अलग फ्लोर पर कार्यालय होंगे. ताकि महिलाओं से संबंधित कार्य को कोर्डिनेशन में देरी न हो. अब तक महिलाओं से संबंधित कार्यालय एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में होने से एक फाइल पर साइन लेना होता है, तो दूसरे कार्यालय जाना पड़ता है. इससे कई कार्य पेंडिग में चले जाते हैं. अब हाथों-हाथ काम आसानी से हो सकेगा.
महिलाओं से संबंधित ट्रेनिंग की भी होगी सुविधा : महिलाआें के लिए संचालित ट्रेनिंग सेंटर भी अब इसी भवन से संचालित किये जायेंगे. इससे एक ही कार्यालय में महिलाओं को विभिन्न विधाओं में ट्रेनिंग सेंटर की भी सुविधा मिल सकेगी. महिला विकास निगम की ओर से महिलाओं को ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement