9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकरों से हो रही लूटपाट, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

पटना: अहले सुबह अखबार बांटने वाले हॉकर अपराधियों का निशाना बन रहे हैं. उनके साथ आये दिन कार सवार अपराधियों द्वारा लूटपाट की जा रही है. विरोध करने पर उनकी जम कर पिटाई भी की जाती है. पिछले एक सप्ताह में पटना में ऐसी तीन घटनाएं प्रकाश में आयी हैं. बिहार राज्य पत्र-पत्रिका एकता यूनियन […]

पटना: अहले सुबह अखबार बांटने वाले हॉकर अपराधियों का निशाना बन रहे हैं. उनके साथ आये दिन कार सवार अपराधियों द्वारा लूटपाट की जा रही है. विरोध करने पर उनकी जम कर पिटाई भी की जाती है. पिछले एक सप्ताह में पटना में ऐसी तीन घटनाएं प्रकाश में आयी हैं.

बिहार राज्य पत्र-पत्रिका एकता यूनियन ने इस पर गहरी चिंता जाहिर की है. इस सिलसिले में यूनियन की बैठक गर्दनीबाग कार्यालय में हुई. यूनियन के अध्यक्ष रामतलेवर भगत ने कहा कि तीन मार्च को मीठापुर आरओबी के समीप अजीत कुमार गुप्ता से छह सौ रुपये की लूटपाट की गयी. उसी दिन संजय कुमार नामक हॉकर से मारपीट के बाद लुटेरों ने उसकी साइकिल पुल के नीचे फेंक दी.

हॉकरों ने इसके विरोध में एसएसपी को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बैठक में कहा गया कि यदि हॉकरों की सुरक्षा को लेकर शासन- प्रशासन गंभीर नहीं होती है, तो तमाम हॉकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर अशोक कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार, रवि कुमार, अजीत कुमार गुप्ता, लाल बाबू, जागरूप सिंह, कृष्ण मुरारी, जगराज, अजीत कुमार, आलोक कुमार, संजीत कुमार सिंह, सतीश कुमार, मनीष कुमार, आजाद प्रसाद, उदय कुमार, शिवमुनि सिंह, महाकांत कुमार, रतन प्रसाद, बंधु झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें