Advertisement
डबल मर्डर केस में कोर्ट नहीं पहुंचे अनंत सिंह
बाढ़ : बकावां के चर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपित मोकामा विधायक अनंत सिंह सुनवाई के दौरान बाढ़ के एडीजे एक अजय कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में बीमार होने के कारण बेऊर जेल से पेश नहीं किये जा सके. वहीं अन्य तीन आरोपित रघुनाथ सिंह, छोटन सिंह और हरि सिंह को गवाही के दौरान कोर्ट में […]
बाढ़ : बकावां के चर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपित मोकामा विधायक अनंत सिंह सुनवाई के दौरान बाढ़ के एडीजे एक अजय कुमार श्रीवास्तव के कोर्ट में बीमार होने के कारण बेऊर जेल से पेश नहीं किये जा सके. वहीं अन्य तीन आरोपित रघुनाथ सिंह, छोटन सिंह और हरि सिंह को गवाही के दौरान कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में मृतक प्रेम कुमार शर्मा की पत्नी रीता देवी, उनकी बेटी शांति कुमारी और मृतक जवाहर सिंह की पत्नी उमा देवी ने हत्याकांड को लेकर कोर्ट में अपना कलम बंद कराया.
इसमें तीनो ने जमीन विवाद में आरोपित रघुनाथ के द्वारा इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है. जबकि विधायक अनंत सिंह सहित अन्य 12 आरोपितों का घटना में शामिल होने का सबूत नहीं होने की बात कही गयी है.
ज्ञात हो की 30 अक्तूबर 2015 को भदौर थाने के बकावां गांव में अहले सुबह हुई गोलीबारी में जवाहर सिंह और प्रेम कुमार सिंह की मौत हो गयी थी. बहरहाल तीनों गवाहों के बयान से मुकदमे का रुख पलट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement