कुछ महीने पहले एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की तरफ से एयर एशिया की उड़ान सेवा शुरू करने संबंधित प्रस्ताव पटना भेजा गया था. इसके बाद कंपनी को पटना एयरपोर्ट प्रशासन से संपर्क कर स्थानीय व्यवस्था करनी थी. एयरपोर्ट निदेशक आरएस लाहौरिया ने बताया कि अभी तक कंपनी की तरफ से किसी तरह का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.
पत्र मिलने पर ही परिसर में कार्यालय व टिकट काउंटर के लिए स्थान आवंटित किये जायेंगे. इस पूरी प्रक्रिया में वक्त लगता है.एयर एशिया की वेबसाइटपर दिल्ली से पटना की टिकट बुकिंग का भी कोई ऑप्शन नहीं उपलब्ध है.