23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में ताले, एटीएम भी बंद, जनता रही परेशान

बैंक हड़ताल : 6,775 बैंक शाखाओं में पूरी तरह ठप रहा काम, 12 हजार करोड़ का कारोबार बाधित पटना : आर्थिक सुधार के नाम पर केंद्र सरकार की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के प्रयास, श्रम कानून में प्रस्तावित श्रमिक विरोधी संशोधन, सरकार द्वारा बड़े-बड़े लोन की माफी का प्रयास आदि के […]

बैंक हड़ताल : 6,775 बैंक शाखाओं में पूरी तरह ठप रहा काम, 12 हजार करोड़ का कारोबार बाधित
पटना : आर्थिक सुधार के नाम पर केंद्र सरकार की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के प्रयास, श्रम कानून में प्रस्तावित श्रमिक विरोधी संशोधन, सरकार द्वारा बड़े-बड़े लोन की माफी का प्रयास आदि के विरोध में बैंक के अधिकारी और कर्मचारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से एक दिवसीय हड़ताल पर रहे.
इस कारण मंगलवार को सूबे के 6,775 बैंक शाखाओं में बैंकिंग का कार्य पूरी तरह ठप रहा. हड़ताल में लगभग 72 हजार बैंक कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए. हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला. महज दस फीसदी ही एटीएम खुली रही. इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. संघों की मानें, तो हड़ताल के कारण लगभग 10 से 12 हजार करोड़ का लेन-देन बाधित हुआ.
सुबह से ही बैंक कर्मचारी व अधिकारी अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर बैंकों पर ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. संघों ने आज के हड़ताल को पूरी तरह सफल बताया. हड़ताल से शहर के कारोबार पर खासा फर्क पड़ा. कारोबारियों को आज ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये ही अपना काम चलाना पड़ा.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बी प्रसाद ने बताया कि सभी बैंक कार्यालय बंद रहे. निजी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों ने भी हड़ताल का समर्थन किया. बैंक कर्मचारियों ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय के समीप धरना दिया. बैंक इंप्लाइज फेडरेशन बिहार के महासचिव जय प्रकाश दीक्षित ने भी देशव्यापी बैंक हड़ताल को पूरी तरह कामयाब बताया. भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय व स्थानीय प्रधान कार्यालय परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. माैके पर हड़तालियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन को भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के अध्यक्ष उमा कांत सिंह, महासचिव घनश्याम प्रसाद श्रीवास्तव तथा स्टेट बैंक स्टॉफ एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार सिंह, उप महासचिव विजय कुमार राय, उपाध्यक्ष रमेश तिवारी आदि ने भी संबोधित किया.
बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि हड़ताल से कामकाज पूरी तरह ठप रही.
ये भी शामिल रहे हड़ताल में : बिहार स्टेट सेंट्रल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, बिहार स्टेट यूनियन बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, यूनियन बैंक अधिकारी संघ, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स आदि.
ये हड़ताल में शामिल नहीं हुए : भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड के कर्मचारी व अधिकारी आज के राष्ट्रव्यापी हड़ताल से अपने आप को अलग रखा है. इन बैंकों में आम दिनों की तरह कामकाज हुआ.
पटना : देशव्यापी एकदिवसीय बैंक हड़ताल के कारण राजधानी की 90 फीसदी एटीएम बंद रही. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि, बैंकों ने दावा किया था कि एटीएम को फुल कर दिया गया है. लेकिन, कुछ बैंकों को छोड़ अन्य बैंकों के दावे खोखले साबित हुए.
हालांकि, हड़ताल में शामिल संघों का कहना है कि अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस व हवाई अड्डे के आसपास लगी एटीएम खुली थी. पटना जंकशन परिसर में लगी चारों एटीएम सुबह से ही बंद रही. जबकि, स्टेट बैंक की एटीएम तकनीकी खराबी के कारण बंद रही. मीठापुर बस अड्डा रोड में लगी 13 एटीएम में से सात ही खुली रही. भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम लोगों के लिए वरदान साबित हुई. स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर में लगी आठों एटीएम से लोग देर शाम तक पैसे निकालते हुए देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें