Advertisement
राजद की रैली के बाद होगा बोर्ड-निगम का गठन
पटना :महागंठबंधन के नेताओं को बोर्ड-निगम में पद पाने के लिए अब कम से कम राजद की नोटबंदी के विरोध में आयोजित अगले साल की शुरुआत में होने वाली रैली तक इंतजार करना होगा. खरमास बाद पटना में संभावित रैली के बाद ही बोर्ड-निगम में मनोनयन की उम्मीद है. पहले 20 सूत्री कमेटी के गठन […]
पटना :महागंठबंधन के नेताओं को बोर्ड-निगम में पद पाने के लिए अब कम से कम राजद की नोटबंदी के विरोध में आयोजित अगले साल की शुरुआत में होने वाली रैली तक इंतजार करना होगा. खरमास बाद पटना में संभावित रैली के बाद ही बोर्ड-निगम में मनोनयन की उम्मीद है. पहले 20 सूत्री कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.
इसके बाद दूसरा मनोनयन होगा. इसके लिए महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं की टोली अपने-अपने दलों के नेताओं, पार्टी दफ्तरों और पार्टी सुप्रीमो तक चक्कर लगा रहे हैं. राजद से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी की रैली की घोषणा खरमास के बाद किया जायेगा. रैली संपन्न होने के साथ ही सबसे पहले 20 सूत्री कमेटी का गठन किया जायेगा. नेताओं ने बताया कि 20 सूत्री कमेटी के गठन में ज्यादा परेशानी नहीं है. इसके गठन से बड़ी संख्या में राजद, जदयू और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को कमेटी में जगह मिल जायेगी.
इसके बाद बोर्ड और निगम का गठन किया जायेगा. 20 सूत्री कमेटी के लिए महागंठबंधन दल में अब तक दो-दो बार अंदरुनी विमर्श हो चुका है. यह तय भी किया जा चुका है कि राज्य से लेकर प्रखंड स्तर के तीनों दलों के जिलाध्यक्षों को उपाध्यक्ष के पद दिया जायेगा. शेष नेताओं को सदस्य का पद मिलेगा. बोर्ड-निगम के गठन के पहले राज्य में युवा आयोग और व्यवसायी आयोग का गठन होगा. दोनों आयोगों के गठन के बाद राजद और जदयू को लगभग 55-55 और कांग्रेस को 25 से 30 पद मिलेंगे.
इसके लिए तीनों दलों से पद चाहने वालों को फिलहाल राजद की रैली तक इंतजार करना होगा. राजद नेता ने बताया कि सिर्फ 20 सूत्री कमेटी के गठन से लगभग 13 हजार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जगह मिलेगा. नेताआें से मिली जानकारी के अनुसार कुछ आयोग और पद जदयू और राजद की दावेदारी से गठन में देरी हुई है. जिसमें अल्पसंख्यक आयोग, महिला आयोग आदि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement