पटना : केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि कोई चाहे कितना भी क्यों न नोटबंदी का विरोध कर ले, लेकिन भारत अब कैशलेस ट्रांजेक्शन की ओर आगे बढ़ चुका है. किसी के विरोध करने से अब कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने सोमवार को दिल्ली से पटना आने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं हैं.
बिहार में सत्ताधारी महागंठबंधन में शामिल राजद के द्वारा नोटबंदी के द्वारा किये जा रहे भारी विरोध के बाद सोमवार की सुबह पटना आये केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बिना किसी का नाम लिये परोक्ष रूप से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर राजनीतिक वार करते हुए कहा कि कोई चाहे कितना ही विरोध क्यों न कर ले, देश कैशलेस लेन-देन की दिशा में आग बढ़ चुका है. अब विरोध करने से कुछ होने वाला नहीं है.
बता दें कि बीते दिनों ही नोटबंदी के विरोध में महागंठबंधन का घटक दल राजद की ओर से आंदोलन चलाने का ऐलान किया गया है. इसके लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की अध्यक्षता में आगामी 17 दिसंबर को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें नोटबंदी के विरोध में होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार किये जाने की संभावना जाहिर की जा रही है.