9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब घर-घर से एक माह में उठेगा कूड़ा

पटना सिटी. हर वार्ड में घर-घर से एक माह में कूड़ा उठाने की व्यवस्था आरंभ होगी, जगह-जगह डस्टवीन की व्यवस्था की जा रही है, इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों से दंड भी वसूला जायेगा. गुरुवार को यह बात निगमायुक्त अभिषेक सिंह ने पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में आयोजित महिला कर्मियों के बीच ड्रेस वितरण […]

पटना सिटी. हर वार्ड में घर-घर से एक माह में कूड़ा उठाने की व्यवस्था आरंभ होगी, जगह-जगह डस्टवीन की व्यवस्था की जा रही है, इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों से दंड भी वसूला जायेगा. गुरुवार को यह बात निगमायुक्त अभिषेक सिंह ने पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में आयोजित महिला कर्मियों के बीच ड्रेस वितरण कार्यक्रम में कहा, निगमायुक्त ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए आधार भूत संरचना मुहैया करायी जा रही है.
कार्यक्रम में उपस्थित महापौर अफजल इमाम ने कहा कि शहर की सफाई का दायित्व सफाईकर्मी पर है, ऐसे में अपने दायित्व का निर्वहन ठीक से करे. किसी तरह की परेशानी हो तो सीधे आकर मिले और समस्या को रखे. कार्यक्रम में अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद, सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला थे.
निगमायुक्त ने 146 महिला कर्मियों के बीच दो पीस साड़ी, साया व ब्लाउज का वितरण किया. निगमायुक्त ने कहा कि पुरुष सफाइकर्मियों को भी ड्रेस दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें