New corona case in Bihar : बिहार में 10,000 के पार हुई संक्रमितों की संख्या, कोरोना संक्रमण के 88 नये मामले सामने आये

New corona case in Bihar : पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 88 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10 हजार के पार हो गयी. नये मामलों को मिला कर अब तक कुल 10,076 कोरोना संक्रमित बिहार में हो चुके हैं.

By Kaushal Kishor | July 1, 2020 2:48 PM

New corona case in Bihar : पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 88 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10 हजार के पार हो गयी. नये मामलों को मिला कर अब तक कुल 10,076 कोरोना संक्रमित बिहार में हो चुके हैं.

Also Read: गुरुवार से पूरे राज्य में शुरू होगा COVID-19 जांच अभियान, योगी बोले- संक्रमण के बढ़ेंगे आंकड़े, मगर मौत के आंकड़े होंगे कम

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को पटना में 12, मधुबनी में 11, पश्चिम चंपारण में 09, कटिहार में 08, कैमूर में 05, दरभंगा में 04, जमुई में 04, भागलपुर में 03, गया में 03, मधेपुरा में 03, सहरसा में 03, औरंगाबाद में 02, बांका में 02, पूर्वी चंपारण में 02, किशनगंज में 02, नवादा में 02, शेखपुरा में 02, सीतामढ़ी में 02, भोजपुर में 01, गोपालगंज में 01, लखीसराय में 01, मुंगेर में 01, रोहतास में 01, सारण में 01, शिवहर में 01, सुपौल में 01 मामले सामने आये.

इसके अलावा एक 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. युवक का सैंपल मधेपुरा से लिया गया था. बताया जाता है कि युवक उत्तराखंड उधम सिंह नगर के खटीमा का रहनेवाला है.

Also Read: प्रियंका गांधी ने यूपी के छोटे कारोबारियों और कारीगरों की हालत पर जतायी चिंता, कहा- ठोस पैकेज की जरूरत

बिहार में बुधवार को सामने आये 88 नये मामलों में 22 महिलाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version