9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलीभगत के चलते सरकार ने दिलवायी जमानत : मोदी

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आम लोगों को अपने दरवाजे से भगा देने वाले लालू प्रसाद यादव के पास इतना समय है कि वह बलात्कारी राजवल्लभ यादव से बंद कमरे में दो घंटे तक बातचीत करने का समय निकाल पाते हैं. यह मिलीभगत का ही परिणाम […]

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आम लोगों को अपने दरवाजे से भगा देने वाले लालू प्रसाद यादव के पास इतना समय है कि वह बलात्कारी राजवल्लभ यादव से बंद कमरे में दो घंटे तक बातचीत करने का समय निकाल पाते हैं.
यह मिलीभगत का ही परिणाम है कि नीतीश सरकार राजवल्लभ की बेल का मजबूती से विरोध नहीं कर पायी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि जिस राजवल्लभ यादव पर दुष्कर्म का आरोप है और जिसे कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी है उसका गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलना, उसे संरक्षण देना नहीं है तो और क्या है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौनी बाबा नहीं बनें, अपनी चुप्पी तोड़ें व जवाब दें. उन्होंने कहा कि क्या नीतीश कुमार कल सुप्रीम कोर्ट में देश के किसी वरिष्ठ अधिवक्ता से बेल का विरोध करवायेंगे या लालू को खुश करने के लिए बेल रद्द करवाने का नाटक करेंगे. विधान सभा में विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राजद हमेशा से अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी रही है और आज भी अपराधियों को संरक्षण दी जा रही है. राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन व राजवल्लभ को सरकार के संरक्षण के कारण ही बेल मिला.
जदयू, राजद व कांग्रेस के संरक्षण से आज अपराधियों का बोलबाल है.डा. कुमार ने कहा कि जब भाजपा नीतीश कुमार के साथ गठबंधन के सरकार में थीं, तब अपराधी भयभीत रहते थें, लेकिन लालू के साथ गठबंधन कर के नीतीश कुमार ने आपराधियों को भय मुक्त बना दिया . आम जनता भय के साये में अपना जीवन बिता रही है.
आए दिन आपराधिक घटाएं हो रहीं हैं. लालू–नीतीश के इस राज में अपराधियों को संरक्षण मिला हुआ है. जिस तरह से नीतीश सरकार ने शाहबुद्दीन को जेल से बाहर निकालने में मदद की थीं, ठीक उसी तरह नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले राजबल्लभ को बेल दिलाने में मदद की.
मोदी ने सवालिया लहजे में कहा है क्या यह सही नहीं है कि पीड़िता की जांच करने वाली महिला चिकित्सा अधिकारी ने लालू प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव से विधायक राज वल्लभ यादव की निकटता के दबाव में मेडिकल रिपोर्ट तैयार की थी और बलात्कार की पुष्टि करने के बजाय उसे शारीरिक संबंध बनाने का आदतन घोषित कर दिया था. इस शर्मनाक रिपोर्ट के कारण नालंदा के जिला अधिकारी ने चिकित्सा अधिकारी को निलंबित करने की अनुशंसा की थी जिसपर लालू के प्रभाव के कारण स्वास्थ्य विभाग कुंडली मारकर बैठ गया.
मोदी ने कहा कि राज वल्लभ को बचाने के लिए महिला चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य विभाग को एक पत्र लिखवाया, जिसमें उल्टे अभियोजन पक्ष के खिलाफ शिकायत की गई कि वे लोग मनचाही रिपोर्ट बनाने के लिए उस पर दबाव डाल रहे हैं. नीतीश सरकार अदालत में इस साजिश को बेनकाब क्यों नहीं कर पायी. नीतीश कुमार बताएं कि जब विधायक के खिलाफ केवल तीन मामले चलने का सबूत था, तब सरकारी वकील ने विधायक के खिलाफ 10 आपराधिक मामले चलने की बात क्यों कही. पीड़िता को धमकी मिलने का भी कोई सबूत सरकार क्यों नहीं पेश कर पायी. नीतीश कुमार बताएं कि क्या इन्हीं कारणों से राज वल्लभ को बेल मिलने में मदद नहीं मिली है.
गंठबंधन से बड़ा होता है नैतिक मूल्य : नीरज
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि राजनीतिक गंठबंधन से नैतिक मूल्य बड़ा होता है. शीर्षासन, गणेश परिक्रमा और दंडवत से कोई दागी नहीं बचेगा. नीतीश कुमार का यूएसपी ही कानून का राज है. कानून के राज से कोई बच कर नहीं रह सकता है. चाहे वे भाजपा के टुन्ना जी पांडेय हो, सैयद शहाबुद्दीन हो या फिर राजवल्लव यादव. जाति-धर्म के आधार पर अपराध की श्रेणी नहीं होती है. अपराध कोई भी करे उसे उसकी सजा मिलती है. महागंठबंधन को भी इसी कानून के राज के लिए जनादेश मिला है और इसलिए सरकार सत्ता में है.
मुलाकात से कोई फर्क नहीं पड़ता: तेजस्वी
बलात्कार के आरोपित राजवल्लभ यादव और लालू प्रसाद की मुलाकात पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. राज वल्लभ को कोर्ट से जमानत मिली है. कोर्ट अपना काम कर रहा है. हमलोग जज नहीं हैं. कोर्ट को काम करने दें. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से और भाजपा नेता से क्या कोई नहीं मिलता है?
अपने नेता से मिलना अजूबा नहीं : कांग्रेस
बलात्कार के आरोपी राजवल्लभ यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एचके वर्मा ने कहा कि विधायक राजवल्लभ यादव अपने नेता लालू प्रसाद से मिलने गये. यह कोई अजूबा बात नहीं है. राजवल्लभ यादव को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जमानत मिली है. अपने नेता से मिलना सामान्य प्रक्रिया है.
अपराधियों को महागंठबंधन का समर्थन : लोजपा
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि मुलाकात का सीधा मतलब है कि बिहार में अपराधियों को महागंठबंधन की सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
लोकतंत्र लोक लज्जा से चलता है, लेकिन राजवल्लभ मीडिया से बात कर रहे थे, उससे यह साफ हो गया कि राजद नेताओं को लोक-लज्जा से कोई लेना-देना नहीं है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यह बयान देते हैं कि उन्हें राजवल्लभ से कोई ऐतराज नहीं है. सरकार अपराधियों के सामने पूरी तरह से नतमस्तक हो चुकी है. राजवल्लभ से इतना ही मोह है, तो उनका निलंबन वापस लेकर मंत्रिमंडल में शामिल करके महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बना देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें