9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में लगी आग से सात झुलसे, चार की मौत

फुलवारी के भुसौला दानापुर में घटना पटना/फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के भुसौला दानापुर गांव में रविवार की देर शाम खगौल के महिला कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मी वशिष्ठ चौधरी के परिवार के सात लोग आग में झुलस गये. इनमें तीन बच्चों गुड़िया (तीन वर्ष) भुछिया (दो वर्ष) व शिवम (एक वर्ष) व एक महिला देवी की मौत […]

फुलवारी के भुसौला दानापुर में घटना
पटना/फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के भुसौला दानापुर गांव में रविवार की देर शाम खगौल के महिला कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मी वशिष्ठ चौधरी के परिवार के सात लोग आग में झुलस गये. इनमें तीन बच्चों गुड़िया (तीन वर्ष) भुछिया (दो वर्ष) व शिवम (एक वर्ष) व एक महिला देवी की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य वशिष्ठ चौधरी की पत्नी कौशल्या देवी, दिव्यांग बड़े बेटे धर्मेंद्र चौधरी व छोटे बेटे जीतेंद्र चौधरी उर्फ जोगी चौधरी पीएमसीएच में मौत से जूझ रहे हैं.
तीनों बच्चे जीतेंद्र चौधरी के बेटे थे और मंजू उसकी पत्नी थी. घटना के बाद फुलवारीशरीफ पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और सभी को आनन-फानन में पीएमसीएच लाया. फुलवारीशरीफ के एएसपी राकेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. किचेन में गैस के रिसाव के कारण आग लगने की बात बतायी जा रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने नहीं आयी है. सिलिंडर भी ठीक-ठाक मिला है. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी सिलिंडर के ब्लास्ट होने जैसी बात के संबंध में पूछताछ की, तो किसी ने ब्लास्ट की पुष्टि नहीं की. एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल गैस से रिसाव से आग लगने की बात की पुष्टि नहीं हुई है.
कमरे से केरोसिन की गंध आ रही थी और िदवार पर कहीं जले का िनशान नहीं िमला है. घर का इंटरनल मामला लग रहा है. आपसी कलह की बात भी सामने आ रही है. सोमवार को घटनास्थल पर एफएसएल की टीम से जांच करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है. घायलों की हालत काफी है, जिसके कारण उनसे बयान नहीं लिया जा सका.
बताया जाता है कि भुसौला दानापुर में खगौल स्थित महिला कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मी वशिष्ठ चौधरी पूरे परिवार के साथ रहते हैं. शाम में चार बजे अचानक ही उनके घर के अंदर से चीख-पुकार मच गयी. लोगों ने पाया कि घर के अंदर आग लगी हुई है और परिवार के सभी सदस्य बुरी तरह झुलस चुके हैं.
लोगों ने आग बुझायी और फिर पुलिस को सूचित किया. पुलिस पहुंची और सभी को पीएसमीएच ले गयी. कुछ लोगों का कहना है कि खाना बनाने के दौरान आग लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास अंधेरा हो जाने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोगों ने बताया कि एंबुलेंस व दमकल गाड़ी को भी इसकी सूचना दी गयी थी. इसके बावजूद भी दमकल गाड़ी और एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें