इसके अलावा आठ चिकनगुनिया के मरीज मिले. डेंगू से पीड़ित मरीजों में पांच पटना, दो चंपारण एक मुजफ्फरपुर और एक रोहतास जिले के रहने वाले हैं.
वहीं चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों मेंदो पटना, एक रोहतास, एक खगड़िया, एक सहरसा, एक वैशाली और दो भागलपुर के हैं. वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि पीएमसीएच के फॉरेंसिक विभाग व लैब में आये सैंपल के आधार पर चिकनगुनिया व डेंगू बीमारी की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में जल्द ही प्लेटलेट्स की व्यवस्था की जायेगी.