9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर के पहले सप्ताह से मिलेगा टिकट

पटना : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में हमसफर और अंत्योदय ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. जिसमें पटना से भी दो हमसफर ट्रेनें दी गयी है. इसके साथ ही दो अंत्योदय ट्रेन भी दिया है, जो दरभंगा व जयनगर से चलेगी. इन ट्रेनों की टाइम टेबल एक अक्तूबर से लागू होने वाले टाइम-टेबल के […]

पटना : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में हमसफर और अंत्योदय ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. जिसमें पटना से भी दो हमसफर ट्रेनें दी गयी है. इसके साथ ही दो अंत्योदय ट्रेन भी दिया है, जो दरभंगा व जयनगर से चलेगी. इन ट्रेनों की टाइम टेबल एक अक्तूबर से लागू होने वाले टाइम-टेबल के साथ जारी करने की तैयारी की जा रही है, ताकि पूजा के दौरान ट्रेन परिचालन शुरू किया जा सके.
सीसीटीवी से लैस होगा हमसफर ट्रेन : हमसफर ट्रेन की सभी कोच थर्ड एसी होगा, जो आरक्षित होगा. इस ट्रेन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. इसमें कोच के हर कंपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा के साथ प्रत्येक बर्थ पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आग व धुआं का पता लगाने आदि सुविधा मुहैया करायी जायेगी.इसके साथ ही हमसफर ट्रेन के बर्थ का लुक महाराजा एक्स. के तर्ज पर प्लास्टिक कवर होगा.
अनारक्षित होगा अंत्योदय ट्रेन : बिहार के गरीब लोगों के लिए दो अंत्योदय ट्रेनों की सौगात दी गयी है. यह ट्रेन दरभंगा-जलंधर-दरभंगा और जयनगर-उधना (सूरत)-जयनगर के बीच चलेगी. इस ट्रेन के सभी कोच अनारक्षित होंगे, जिसमें यात्रियों को आरक्षण टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी. इस ट्रेन में भी सामान्य जेनरल कोच से बेहतर सुविधा मुहैया करायी जायेगी, जिसमें प्रत्येक कोच में पीने के पानी और प्रत्येक सीट पर मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
पटना-बांद्रा हमसफर पर उठने लगे सवाल : पटना जंकशन से सबसे अधिक यात्री नयी दिल्ली आते-जाते हैं. इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन हमेशा फुल रहता है. स्थिति यह है कि अमूमन ट्रेनों में वेटिंग सौ से अधिक रहता है. लेकिन इस रेलखंड पर एक भी हमसफर नहीं दिया गया, जहां से अधिक राजस्व की प्राप्ति होती.
जबकि पटना से मुंबई के लिए दो ट्रेन रोजाना है और साप्ताहिक ट्रेन के साथ-साथ सुविधा एक्स. भी है. इससे पटना-मुंबई के बीच चलने वाले ट्रेनों में टिकट की मारामारी नहीं रहती है. रेल अधिकारियों का कहना है कि रेलवे को आमदनी करना है, तो पटना-बांद्रा से ज्यादा बेहतर पटना-नयी दिल्ली के लिए हमसफर ट्रेन दिया होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें