23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी पेशा करनेवाले को होना होगा एकजुट

पटना. पूर्व डीजीपी जीपी दोहरे ने कहा कि दलित व आदिवासी समाज आज भी काफी पिछड़ा है. इस समाज में गरीबी अधिक हैं, जिससे समाज शैक्षणिक व आर्थिक स्तर पर काफी कमजोर हैं. समाज को मजबूत करने के लिए नौकरी पेशावाले लोगों को एकजुट होना होगा. श्री दोहरे रविवार को ऑल इंडिया दलित-आदिवासी एक्शन फोरम […]

पटना. पूर्व डीजीपी जीपी दोहरे ने कहा कि दलित व आदिवासी समाज आज भी काफी पिछड़ा है. इस समाज में गरीबी अधिक हैं, जिससे समाज शैक्षणिक व आर्थिक स्तर पर काफी कमजोर हैं. समाज को मजबूत करने के लिए नौकरी पेशावाले लोगों को एकजुट होना होगा.
श्री दोहरे रविवार को ऑल इंडिया दलित-आदिवासी एक्शन फोरम की ओर से समाज के वंचित वर्गों के आर्थिक सशक्तीकरण समस्याओं व निदान विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि समाज के नौकरी करनेवाले लोगों को वार्षिक आमदनी का कम-से-कम एक प्रतिशत हिस्सा सहयोग करना चाहिए, जिससे समाज में शिक्षा व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहयोग करने के साथ-साथ रचनात्मक कार्य किया जा सकें. फोरम के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि समाज के लोगों को अपने विरासत व संस्कृति के प्रति भी जागरूक करने की जरूरत है. इसको लेकर जिला स्तर पर सेमिनार और परिचर्चा किया जायेगा. कार्यशाला की अध्यक्षता उषा कुमारी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें