Advertisement
मिट्टी की रक्षा में ही हमारी सुरक्षा : प्रखंड प्रमुख
दुल्हिनबाजार : मिट्टी की रक्षा में ही हमारी सुरक्षा है. उक्त बातें सोमवार को दुल्हिनबाजार प्रखंड कार्यालय में आयोजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह के दौरान प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने कही. जानकारी के अनुसार दुल्हिन बाजार प्रखंड कार्यालय की ओर से प्रखंड परिसर में ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया. […]
दुल्हिनबाजार : मिट्टी की रक्षा में ही हमारी सुरक्षा है. उक्त बातें सोमवार को दुल्हिनबाजार प्रखंड कार्यालय में आयोजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह के दौरान प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने कही.
जानकारी के अनुसार दुल्हिन बाजार प्रखंड कार्यालय की ओर से प्रखंड परिसर में ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये सैकड़ों किसानों के बीच खेत की मिट्टी जांच के उपरांत मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि दुल्हिनबाजार प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण करते हुए कही कि खेत की मृदा की जांच कर फसल लगाने से उपज अच्छी होती है.
वहीं उन्होंने किसानों को सुझाव देते हुए कही की खेतों की उपजाऊ शक्ति में वृद्धि के लिए जैविक खाद का प्रयोग करे. अधिक मात्रा में रासायनिक खाद के प्रयोग से खेतों की उपजाऊ शक्ति में कमी होती है. इस मौके पर कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, उपप्रमुख रीता देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement