मनेर : बिहार में पटना से सटे मनेर में नगर पंचायत क्षेत्र के श्रीनगर, महिनावां के पास मगंलवार की दोपहर को नहर में मछली मारने को लेकर दोे पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट व रोड़बाजी की. कुछ देर के लिए एनएच- 30 रणक्षेत्र में बदल गया. इस दौरान अफरा-तफरी मची रही और लोग इधर-अधर भागते नजर आये़ वहीं, मौके पर पहुंची मनेर पुलिस ने परिवहन प्रदूषण केंद्र के पास से करीब एक दर्जन देसी व विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद की.
Advertisement
बिहार : मछली मारने को लेकर पथराव, घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें बरामद
मनेर : बिहार में पटना से सटे मनेर में नगर पंचायत क्षेत्र के श्रीनगर, महिनावां के पास मगंलवार की दोपहर को नहर में मछली मारने को लेकर दोे पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट व रोड़बाजी की. कुछ देर के लिए एनएच- 30 रणक्षेत्र में बदल गया. इस दौरान अफरा-तफरी […]
जानकारी के अनुसार श्रीनगर, महिनावां टोला के पास नहर में आयी बाढ़ के पानी में गांव के कुछ युवक मछली मार रहे थे. इसी बीच दर्जनो की संख्या में रहे पड़ोस के गांव यमुनीपुर के युवकों ने मछली मारने पर आपत्ति जतायी. साथ ही मछली नहीं मारने की नसीहत दी. इसे लेकर दोनों पक्षों के लोगों के बीच कहासुनी हो गयी. इसके बाद दोनों गांवों के युवक आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट की. मारपीट के दौरान दोनों गांवों के युवकों ने एक-दूसरे पर घंटों एनएच- 30 पर रोड़बाजी की. रोड़बाजी होता देख कर वाहन चालक रुक गये. कई लोग अपनी अपनी जान बचा कर इधर- उधर भागते रहे. रोड़बाजी से पूरा सड़क ईंट-पत्थरों से पट- सा गया. वहीं, सूचना मिलने पर मनेर, बिहटा, दानापुर व नेउरा थानों की पुलिस पहुंची़ पुलिस को देखते ही दोनों पक्षों के लोग भाग खड़े हुए.
मारपीट व पथराव सतीश कुमार, ललन कुमार व सुजीत घायल हो गये, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए मनेर अस्पताल भेजा है. महिनावां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिनावां टोला, श्रीनगर के पास चल रहे परिवहन प्रदूषण जांच केंद्र में रहनेवाले युवकों ने शराब पीकर झगड़ा को बढ़ावा दिया है.
पुलिस ने प्रदूषण केंद्र के पास से करीब एक दर्जन देसी व विदेशी शराब की खाली बोतलें बरामद की हैं. ग्रामीणों का कहना था कि ये लोग हर रोज शराब पीकर मनमानी करते हैं और वाहन चालकों से जबरन पैसा वसूलते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन देकर चार लोगों को नामजद बनाया है.इस संबंध में थानाध्यक्ष मो एकरामुल हक ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement