Advertisement
कॉफी टेबुल बुक में चैंबर का दिखेगा इतिहास
नौ को मनेगा 90वां स्थापना दिवस 250 पृष्ठों की होगी बुक पटना में हो रही है छपाई पटना : बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 90 वर्ष पूरा होने उपलक्ष्य पर नौ सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में काफी टेबुल बुक चैंबर आॅफ कॉमर्स का लोकार्पण उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी करेंगे. यह टेबुल बुक लगभग 250 […]
नौ को मनेगा 90वां स्थापना दिवस
250 पृष्ठों की होगी बुक पटना में हो रही है छपाई
पटना : बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 90 वर्ष पूरा होने उपलक्ष्य पर नौ सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में काफी टेबुल बुक चैंबर आॅफ कॉमर्स का लोकार्पण उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी करेंगे. यह टेबुल बुक लगभग 250 पृष्ठों की होगी, जिसमें चैंबर के स्थापना काल से लेकर अब तक इतिहास होंगे. इसके अलावा चैंबर आॅफ काॅमर्स में कब-कब क्या परिवर्तन हुआ, उसकी पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है.
इससे अंतिम रूप देने में गणेश खतड़ीवाल जुटे हैं. इससे पूर्व बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वेबसाइट भी गणेश खेतड़ीवाल की देख-रेख में तैयार हुआ था. जानकारी के अनुसार बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का नाम बिहार-उड़ीसा चैंबर ऑफ काॅमर्स था. इसकी स्थापना 1925 में हुई थी, लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन नौ सितंबर 1926 को हुआ था. 22 मई 1927 को चैंबर की पहली बैठक हुई थी. 1936 में बंटवारे के बाद उड़ीसा अलग प्रांत बन जाने के बाद 1937 में बिहार चैंबर आफ कॉमर्स हो गया. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स देश की पांच सबसे पुरानी संस्था है. इसके अलावा टेबुल बुक में स्थापना काल से लेकर जो-जो अध्यक्ष रहे उनकी पूरी जीवनी, सूबे में उद्योग जगत में हुए बदलाव, देश की पुरानी चैंबर ऑफ काॅमर्स का इतिहास के अलावा बिहार के पर्यटन स्थलों की जानकारी आदि शामिल है. इसके पूर्व 1951 में सिल्वर जुबली मनाया था जिसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद ने किया था.
चार पूर्व अध्यक्ष होंगे सम्मानित इस अवसर पर बिहार चैंबर आॅफ कॉमर्स के चार पूर्व अध्यक्ष महाराजा कमल सिंह, पीके अग्रवाल, मोती लाल खेतान और पन्ना लाल खेतान को उपराष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. साथ ही चैंबर के दस सबसे पुराने संस्थापक सदस्य और उद्यमी अनिल अग्रवाल और संप्रदा सिंह भी सम्मानित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement