9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में नहीं रखा जा रहा है साफ-सफाई का ख्याल

मिड डे मील योजना की जांच शुरू, 75 स्कूलों का निरीक्षण पटना : मिड डे मील बनाने में साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखा जाता है. गंदगी के बीच खाना बनाया जाता है. बच्चे के खाने की जगह की भी सफाई सही से नहीं हो रही है. मिड डे मील की पहले दिन की जांच में […]

मिड डे मील योजना की जांच शुरू, 75 स्कूलों का निरीक्षण
पटना : मिड डे मील बनाने में साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखा जाता है. गंदगी के बीच खाना बनाया जाता है. बच्चे के खाने की जगह की भी सफाई सही से नहीं हो रही है. मिड डे मील की पहले दिन की जांच में ही स्कूलों की पोल खुल गयी है.
जांच के दौरान मिड डे मील संबंधित कई गड़बड़ियां और कमियां प्रखंड साधन सेवी के द्वारा पकड़ में आयी है. ज्ञात हो कि जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय द्वारा पटना जिला के तमाम प्रखंडों की मिड डे मील योजना की जांच करायी जायेगी. इसकी शुरुआत बुधवार से हुई. जांच के पहले दिन खुशरूपुर प्रखंड के 75 स्कूलों का निरीक्षण किया गया. इसके लिए 25 प्रखंड साधान सेवी को लगाया गया था.
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के अलावा बरसाती साग सब्जी के इस्तेमाल को लेकर जांच की गयी. बरसाती साग सब्जी को मिड डे मील में नहीं देने का निर्देश है. जिला मध्याह्न भोजन पदाधिकारी ललित नारायण ने बताया कि सभी ब्लाॅक में मिड डे मील की जांच होगी.
नियमित करें निरीक्षण
स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षकों पर नजर रखने को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय में एक बैठक हुई. बैठक में जिले भर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एम दास ने पदाधिकारी को स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने को कहा.
उन्होंने बताया कि 15 प्रखंडों का छात्रवृत्ति संबंधित छात्राें का खाता कल्याण विभाग से वापस आ गया है. इस संबंध में सभी प्रखंड को शुक्रवार तक छात्रों के खाता को सत्यापित कर दोबारा भेजने का निर्देश दिया गया है. वहीं, कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें